उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस पर सीएम योगी बोले- महाकुंभ 2025 में पहुंच सकते हैं 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु - World Tourism Day 2024 - WORLD TOURISM DAY 2024

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2024) पर अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि यूपी धार्मिक, आध्यात्मिक, हेरिटेज और ईको टूरिज्म का हब बन चुका है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 6:42 PM IST

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यटन दिवस पर कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रहा है. बीते साल 46 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश में आए. यूपी धार्मिक, आध्यात्मिक, हेरिटेज और ईको टूरिज्म का हब बन चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल मकर संक्रांति से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे. उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस पर अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं.

यूपी में 46 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने किया भ्रमण :उन्होंने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा का हृदय स्थल उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों को लुभाने में सफल हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में गत वर्ष यूपी में 46 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने यूपी के अलग-अलग धार्मिक आध्यात्मिक, ईको टूरिज्म या हेरिटेज टूरिज्म के साइट्स का भ्रमण किया है. यह पर्यटक यूपी के अंदर केवल पर्यटन की दृष्टि से नहीं आते, बल्कि रोजगार सृजन में भी इनकी बड़ी भूमिका है. पर्यटन गतिविधियां विरासत और विकास के बेहतरीन समन्वय को आगे बढ़ाने का काम करती हैं. रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, जैन सर्किट आदि हमारे पास हैं. आज काशी में बाबा विश्वनाथ धाम करोड़ों पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. अयोध्या, वृंदावन, गोकुल, बरसाना ने दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित किया है.

उन्होंने बताया कि बौद्ध पर्यटन की दृष्टि से सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, कौशाम्बी और संकिशा दुनियाभर के बौद्ध श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. वहीं जैन टूरिज्म की दृष्टि से यूपी में अनेक संभावनाएं हैं. अयोध्या जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली है. काशी की पावन धरा पर अनेक जैन तीर्थंकर अवतरित हुए थे. कुशीनगर की पावन नगरी जैन तीर्थंकरों की पावन धरा के रूप में आज भी हमारे लिए पूज्य बनी हुई है. विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ दुनियाभर के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. ऐसे ही हेरिटेज टूरिज्म की दृष्टि से देखें तो झांसी में लक्ष्मीबाई का किला, बांदा में कालिंजर का किला, आगरा का लालकिला और रेड फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, प्रयागराज का किला, रामनगर वाराणसी का किला, मिर्जापुर में चुनार किला और लखनऊ का इमामबाड़ा के रूप में एक लंबी परंपरा है. ईको टूरिज्म का तो यूपी हब ही है. चाहें दुधवा हो, चूका हो, कतर्नियाघाट, हस्तिनापुर, सूर्य सरोवर, सोनभद्र का सलखन अथवा ओखला बर्ड सेंचुरी. यह सभी स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पर्यटकों की सुविधा और रुचि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आज यूपी अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है. रोड, रेल, वाटर और एयर कनेक्टिविटी हमारे पास मौजूद है. 2025 में मकर संक्रांति से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भी दुनियाभर के 40 करोड़ श्रद्धालु भाग लेकर यूपी की इस अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के प्रति पूरे विश्व को आकर्षित करेंगे. सीएम योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने और यूपी को एक बेहतरीन टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार कामयाब होगी.

कुंभ में चार लाख से अधिक यूरोपीय देशों से पर्यटक आने की उम्मीद : उत्तर प्रदेश में पर्यटन के मामले में ब्रज की ऐतिहासिक धरोहर और पौराणिक संस्कृति का कोई मुकाबला नहीं है. पर्यटन विभाग के वर्ष 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी पर्यटकों के मामले में आगरा में सबसे अधिक 7 लाख 53 हजार 509 पर्यटक इस साल अगस्त तक आगरा आ चुके हैं, वहीं बीते साल 378635 विदेशी पर्यटकों की आगरा पहली पसंद थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर वाराणसी और गोरखपुर का नंबर आता है. जहां वाराणसी में 135137 विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे हैं. वहीं गोरखपुर में 123426 पर्यटक बाबा गोरखनाथ की नगरी घूमने के लिए पहुंचे. वहीं नए साल में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर दुनिया भर की नजर टिकी है.

अगस्त 2024 तक के रीजनवार आंकड़े
आगरा भारतीय - 43550915 विदेशी - 753509 कुल - 44304424
बरेली भारतीय - 23668904 विदेशी - 1562 कुल - 23670466
प्रयागराज भारतीय - 48400444 विदेशी - 5272 कुल - 48405716
अयोध्या भारतीय - 113509535 विदेशी - 2865 कुल - 113512400
गोरखपुर भारतीय - 5562920 विदेशी - 123426 कुल - 5686346
लखनऊ भारतीय - 12302650 विदेशी - 9409 कुल - 12312059
वाराणसी भारतीय - 56983697 विदेशी - 135137 कुल - 57118834

सबसे ज्यादा यूरोप के पर्यटक प्रयागराज आने को उतावले हैं. यूरोप से 500 से ज्यादा बड़े टूर ऑपरेटर्स ने पर्यटन विभाग से संपर्क किया है, इतना ही नहीं इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के भी करीब 300 से ज्यादा ऑपरेटरों ने जानकारी हासिल की है. माना जा रहा है कि अकेले यूरोप से ही करीब साढे़ तीन लाख से चार लाख पर्यटक महाकुंभ में शामिल होने और इसकी अलौकिक छटा को देखने आ सकते हैं. दुनिया भर के विभिन्न टूर ट्रेवल्स कंपनियों ने महाकुंभ को लेकर अलग से वेबसाइट भी तैयार कराई है. जिस पर बुकिंग की सुविधा के साथ ही महाकुंभ से जुड़ी जानकारी और यादगार तस्वीरों को साझा किया जा रहा है. इसके अलावा यूपी का पर्यटन विभाग महाकुंभ में करीब 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने का अनुमान लगा रहा है.




विदेश से मांगी जा रही है जानकारियां :पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेरिस में इंटरनेशनल फ्रेंच ट्रैवल मार्ट का आयोजन हुआ था. इसमें बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटर्स ने कुंभ और अयोध्या सहित यूपी के विभिन्न धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी की है. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि कुंभ के बाद दूसरे नंबर पर आगरा और तीसरे नंबर पर यूपी के वाइल्डलाइफ के बारे में जानकारी विदेशी नागरिकों द्वारा ली जा रही है. इसके अलावा जापान की राजधानी टोक्यो में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रहे एक्सपो में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के बारे में जानकारी की जा रही है. महाकुंभ को लेकर जापान में लगे एक्सपो में भी काफी धमक देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में सिंगापुर में 23 से 25 अक्टूबर तक आईटीवी एशिया और 5 से 7 नवंबर तक लंदन में वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर विदेशी पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाया जा रहा है.

सिंगापुर में अयोध्या के दीपोत्सव की धूम :प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपावली के अवसर पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की धूम सिंगापुर में दिखाई दे रही है. यहां से ज्यादातर भारतीय प्रवासियों की क्वैरी आ रही है. वह दीपोत्सव के लिए अभी से बुकिंग कर रहे हैं. करीब 3500 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा लगातार यहां से दीपोत्सव की डिमांड आ रही है. इसके अलावा फ्रांस के कई शहरों से पर्यटकों के आने की उम्मीद है. अभी तक फ्रांस से करीब 70 हजार से अधिक पर्यटकों ने लखनऊ और प्रयागराज व आसपास के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी ली है.


यह भी पढ़ें : यूपी के इस महकमे में 18 हजार से कम वेतन नहीं, योगी सरकार ने दी सौगात, कुछ शर्तें भी - up government employees

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बताया राजनीतिक दलों के एजेंडे में क्यों रहता गांव-गरीब, किसान और महिलाएं - CM Yogi Adityanath

Last Updated : Sep 27, 2024, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details