पलामू:पहले चरण चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुसैनाबाद, पांकी और डालटनगंज में योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा किया. उन्होंने कहा कि राजद, झामुमो व कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत हैं. जिन्होंने पांच साल तक झारखंड के बालू, जंगल सहित स्वाभिमान को भी बेचा है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलामू के हुसैनाबाद में पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सिंह, पांकी में डॉक्टर शशिभूषण मेहता, डालटनगंज में प्रत्याशी आलोक चौरसिया के पक्ष में जनसभा की. डालटनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज झारखंड में कई तरह के माफियाओं का राज है. उत्तर प्रदेश में सबको पता है माफियाओं को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा गया है. आगे उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो अगले चौराहे पर यमराज उनकी टिकट काटने के लिए तैयार रहेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान झारखंड सरकार और इंडिया ब्लॉक पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में लैंड जेहाद, लव जेहाद, खनन जेहाद फैला हुआ है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल का मतलब समस्या पैदा करने वाले दल है.
सोमवार को हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया. वहीं हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ जमकर बरसे हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कई स्थानों का नाम बदलने का काम किया है. यहां भी भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद का नाम रामनगर करेंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह की तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि बटे तो कटे थे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने सभी से हिंदुत्व व संस्कृति की रक्षा के लिए वोट की अपील की है.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में राजद, झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आने के बाद से बांग्लादेशी-रोंहिग्या का घुसपैठ शुरू हो गया है. जिसके कारण यहां का भौगोलिक परिदृश्य बदल रहा है. अब यहां लैंड जिहाद और लव जिहाद चल रहे हैं. इसलिए भविष्य में सुरक्षित रहना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है. जबकि राजद, कांग्रेस और झामुमो की इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के फरिश्ते हैं. जिन्होंने शासन में भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. यही कारण है कि झारखंड में बालू, कोयला और भूमि घोटाले हो रहे हैं.