ETV Bharat / state

गले में आलू-लहसुन-प्याज की माला और गांधीजी की वेशभूषा में नजर आए कांग्रेस नेता, महंगाई का किया अनोखे तरीके से विरोध - INFLATION PROTEST IN DHANBAD

धनबाद में कांग्रेस नेता ने गले में लहसुन, प्याज और आलू की माला पहनकर गांधी जी के वेशभूषा में महंगाई का विरोध किया.

INFLATION PROTEST IN DHANBAD
गले में माला और गांधी जी के वेशभूषा में कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 3:29 PM IST

धनबाद: जिले में कांग्रेस नेता अनोखे अंदाज में नजर आए. महात्मा गांधी के वेशभूषा धारण कर और गले में लहसुन प्याज और आलू की माला पहनकर कांग्रेस नेता सड़कों पर भ्रमण करते रहे और महंगाई का अनोखे अंदाज में विरोध किया.

महंगाई का अनोखे अंदाज में कांग्रेस नेता द्वारा विरोध (ईटीवी भारत)


धनबाद कांग्रेस के जिला प्रवक्ता इजहार बिहारी ने कहा कि इन दिनों आम लोग जो महंगाई की मार झेल रहे हैं, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. वे धोती लपेटे हाथों में डंडा लिए महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर धनबाद की सड़कों पर भ्रमण करते रहे. इस दौरान सड़कों से होते हुए वे गांधी सेवा सदन पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खुद को नतमस्तक किया.


मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने कहा कि गांधी जी के भेष में और गांधी जी के देश में यह महंगाई का विरोध है. हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि आपने बहुत से बिल लाएं, आपका स्वागत है. एक महंगाई और बेरोजगारी पर भी बिल लाएं, हम लोग और गरीब जनता को राहत पहुंचाए. दस वर्षों से जनता महंगाई से परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने यह शेप भी पढ़ा 'यह महंगाई डायन आखिर कहां से आई, इसे क्यों मौत ना आई'.

कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई डायन किस्तों में गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है. इसके लिए कोई सीबीआई या ईडी है क्या? घर से राशन खरीदने जाने पर पांच सौ रुपए में पांच रुपए भी घूम कर वापस नहीं लौटता है. एक दिन में गरीब का आमदनी 500 रुपए नहीं है, लेकिन 500 रुपए खर्च हो जाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम महंगाई का विरोध कर रहे हैं, हम गांधीवादी है. लहसुन और प्याज का माला पहन कर उनके वेशभूषा धारण करने से गांधी जी का कोई अपमान नहीं हो रहा है. लोगों को आकर्षित करने के लिए हमने लहसुन प्याज और आलू का माला पहना है.


ये भी पढ़ें- पेंशनधारी और सरकारी कर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, झारखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर, कुल 36 प्रस्ताव पारित - Jharkhand Cabinet Meeting

Jharkhand Market Price: झारखंड में कमजोर मानसून के कारण बढ़ रहे सब्जियों के दाम, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान

Jharkhand Market Price: सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों के मुंह से छीना स्वाद, जानिए लेटेस्ट रेट

धनबाद: जिले में कांग्रेस नेता अनोखे अंदाज में नजर आए. महात्मा गांधी के वेशभूषा धारण कर और गले में लहसुन प्याज और आलू की माला पहनकर कांग्रेस नेता सड़कों पर भ्रमण करते रहे और महंगाई का अनोखे अंदाज में विरोध किया.

महंगाई का अनोखे अंदाज में कांग्रेस नेता द्वारा विरोध (ईटीवी भारत)


धनबाद कांग्रेस के जिला प्रवक्ता इजहार बिहारी ने कहा कि इन दिनों आम लोग जो महंगाई की मार झेल रहे हैं, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं. वे धोती लपेटे हाथों में डंडा लिए महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर धनबाद की सड़कों पर भ्रमण करते रहे. इस दौरान सड़कों से होते हुए वे गांधी सेवा सदन पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खुद को नतमस्तक किया.


मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने कहा कि गांधी जी के भेष में और गांधी जी के देश में यह महंगाई का विरोध है. हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि आपने बहुत से बिल लाएं, आपका स्वागत है. एक महंगाई और बेरोजगारी पर भी बिल लाएं, हम लोग और गरीब जनता को राहत पहुंचाए. दस वर्षों से जनता महंगाई से परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने यह शेप भी पढ़ा 'यह महंगाई डायन आखिर कहां से आई, इसे क्यों मौत ना आई'.

कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई डायन किस्तों में गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है. इसके लिए कोई सीबीआई या ईडी है क्या? घर से राशन खरीदने जाने पर पांच सौ रुपए में पांच रुपए भी घूम कर वापस नहीं लौटता है. एक दिन में गरीब का आमदनी 500 रुपए नहीं है, लेकिन 500 रुपए खर्च हो जाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम महंगाई का विरोध कर रहे हैं, हम गांधीवादी है. लहसुन और प्याज का माला पहन कर उनके वेशभूषा धारण करने से गांधी जी का कोई अपमान नहीं हो रहा है. लोगों को आकर्षित करने के लिए हमने लहसुन प्याज और आलू का माला पहना है.


ये भी पढ़ें- पेंशनधारी और सरकारी कर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, झारखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर, कुल 36 प्रस्ताव पारित - Jharkhand Cabinet Meeting

Jharkhand Market Price: झारखंड में कमजोर मानसून के कारण बढ़ रहे सब्जियों के दाम, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान

Jharkhand Market Price: सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों के मुंह से छीना स्वाद, जानिए लेटेस्ट रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.