लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सोमवार को बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने इसे प्रदेशवासियों के लिए कल्याणकारी बजट बताया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश राम राज्य की ओर बढ़ चला है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाए गए रोडमैप की झलक है. सात लाख 36 हजार करोड़ का यह बजट पूरी तरह जनहित के लिए है.
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने इसी संकल्पना को ध्यान में रखते हुए बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं का ख़ास ध्यान रखा है. रोजगार सृजन के साथ ही किसानों की आय में वृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा, उनको सशक्त बनाने की भी बात बजट में की गई है. गरीब कल्याण को समर्पित इस बजट ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. प्रदेश सरकार ने कुल बजट में 25 फीसदी हिस्सा इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर लगाने की बात कही है. इससे न केवल राज्य में निवेश आएगा, बल्कि लोगों को रोजगार के लिए नए अवसर मिलेंगे. राजकोषीय घाटा कम कर सरकार 24 हजार करोड़ से ज्यादा की नई योजनाएं भी प्रदेश सरकार शुरू करेगी.