लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुनने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चेहरा चुन लिया है. बस यहां रणनीतिक प्रबंधन के जरिए उस चेहरे के प्रति समर्थन जुटाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष किसी दलित या पिछड़े वर्ग के चेहरे को चुना जा सकता है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ऐसे मामलों में विशेषज्ञों को चौंकाने के लिए भी जानी जाती है. इस वजह से कुछ लोग ब्राह्मण अध्यक्ष चुने जाने की भी बात कर रहे हैं. हालांकि इसकी संभावना बहुत कम बताई जा रही है. महामंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार देर रात तक बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे.
यूपी के प्रदेश अध्यक्ष चयन की कवायद तेजःउत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. महाराष्ट्र के बड़े नेता और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे सक्रिय हैं. वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं.भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े बुधवार को लखनऊ में रहे. प्रदेश अध्यक्ष बदलने से पहले प्रदेश के नेताओं से रायशुमारी कर रहें हैं, मंथन जारी है.
वह रिपोर्ट लेकर दिल्ली जाएंगे. विनोद तावड़े ने लगभग एक घंटे तक CM योगी आदित्यनाथ से भेंट कर वार्ता की. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी तावड़े ने भेंट की. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेजबान की भूमिका में हैं. उनसे भी काफी बातचीत तावड़े ने की है.
प्रदेश अध्यक्ष रेस में कौन-कौन से नेताःपिछड़े वर्ग से अगर उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाता है तो सबसे प्रमुख नाम जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बताया जा रहा है. वह उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अध्यक्ष रहे. उनके नाम पर बेहतर अनुभव दर्ज हैं. ऐसे में वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. यही नहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम कुछ स्तर पर लिया जा रहा है.
राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करके इन चर्चाओं को और अधिक हवा दे दी है. पिछड़े वर्ग में अन्य नेताओं के तौर पर अमरपाल मौर्य का नाम लिया जा रहा है जो कि राज्यसभा सदस्य हैं. वह उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी हैं.