मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव गंगनहर के किनारे मिला है. भाजपा नेता का रिश्तेदार जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर चल रहा था. जमानत पर छूटने के बाद से वह अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चलाता था.
भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान का रिश्तेदार शिवम 26 वर्ष मूल रूप से हापुड़ जिले के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था. बुधवार की रात जब वह दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोग कार से आए और उसका अपहरण कर लिया. शिवम का अपहण एक पेट्रोल पंप के पास से किया गया.
पेट्रोल पम्प कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने खोजबीन की तो लगभग 500 मीटर दूर शिवम की बाइक, खून के निशान और मोबाइल पड़ा मिला. पुलिस ने इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया तो सलावा गांव के पास गंगनहर पटरी पर एक शव मिला. जिसके बाद मोबाइल के माध्यम से कुछ नंबर पर सम्पर्क किया तो शव की पहचान शिवम के रूप में हुई. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी.
एसपी देहात एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिवम बड़ौदा गांव में एक जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था. इन दिनों वह जमानत पर था और अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था. हत्या के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.