अयोध्याः राम नगरी अयोध्या में राम भक्त मुस्लिम बबलू खान को राम भजन बजाना महंगा पड़ गया. उनका आरोप है कि उनके मुस्लिम पड़ोसी और पाटीदार ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस मारपीट में वह और उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कोतवाली अयोध्या के दर्शननगर चौकी के तहत मिर्जापुर माफ़ी में बबलू खान परिवार के साथ ऑफिस में दीपावली मना रहे थे. इस दौरान राम भजन बजाया जा रहा था. इतने में उनके बगल रह रहे मुस्लिम पड़ोसी पाटीदार विरोध करने लगे. विवाद मारपीट में बदल गया. आरोप है कि आरोपियों ने कुछ साथियों के साथ अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया.
घायल हुए बबलू खान ने बताया कि वह 2014 से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हैं. वह भाजपा के भी सदस्य रहते हुए कार्य भी कर रहे हैं. शाम को वह अपने आवास के बाहर कैम्प कार्यालय पर बैठे थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान राम भजन बजा रहे थे. उनके बगल में रह रहे मुस्लिम पाटीदार गाली गलौज करने लगे और जब उनसे कहा कि हम अपने घर पर बजा रहे हैं तो उन्होंने हमला कर दिया. बचाने के लिए बेटे आए तो उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया. वहीं, अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है. उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रईस खान,जावेद खान और कैफ खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अयोध्या में राम भजन बजाने पर मुस्लिम BJP नेता बबलू खान से मारपीट, दो बेटे भी घायल, मुस्लिम पड़ोसियों के खिलाफ FIR
UP News: तीन मुस्लिम पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की.
अयोध्या में राम भजन बजाने पर मुस्लिम BJP नेता बबलू खान से मारपीट. (photo credit: Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
|Updated : 4 hours ago
Last Updated : 4 hours ago