विधानसभा सदन में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने माफिया अतीक अहमद, अशरफ और अतीक के बेटे असद व उसके साथी ग़ुलाम के एनकाउंटर मामले में गठित जांच आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश की. न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में अतीक, अशरफ हत्याकांड में UP पुलिस को क्लीन चिट दे दिया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया कि अतीक, अशरफ की हत्या पूर्व नियोजित नहीं थी. पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. पुलिस के लिए घटना को टालना संभव नहीं था,.साथ ही रिपोर्ट में कुछ से संस्तुति की गई है. इसके बाद यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
CM योगी का सदन से सख्त संदेश; बोले-गोमती नगर घटना में पवन यादव-शाबाज आरोपी, इनपर सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी - UP ASSEMBLY MONSOON SESSION - UP ASSEMBLY MONSOON SESSION
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 1, 2024, 11:10 AM IST
|Updated : Aug 1, 2024, 5:13 PM IST
लखनऊ : यूपी विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष ने बुधवार को गोमती नगर इलाके में बारिश में युवती से हुई छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा माफिया अतीक और अशरफ की मौत की जांच रिपोर्ट के अलावा असद और गुलाम के एनकाउंटर की रिपोर्ट भी पेश की जानी है. इसके अलावा विपक्षी सदस्य महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था आदि जनहित के मुद्दे उठाएंगे. इसके अलावा कई सदस्यों की ओर से क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर याचिका भी दाखिल की जाएगी. सदन की पिछले तीन दिनों की कार्रवाई के दौरान विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा किया था. आज भी ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है.
LIVE FEED
अतीक अहमद एनकाउंटर मामले में गठित जांच आयोग की रिपोर्ट पेश
CM योगी- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे प्रतिष्ठा तो मुझे अपने मठ में मिल जाती है
सीएम योगी ने सदन में कहा कि मैं नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं. मुझे कोई प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं करनी. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मेरे मठ में प्राप्त हो जाती. मैं जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और वह करता रहूंगा। सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी. सीएम ने कहा कि कल की गोमती नगर की घटना हुई है तो सख्त कार्रवाई हुई. सपा के लोग सद्भावना की बात करते हैं, जो पकड़े गए हैं उनमें पवन यादव, मोहम्मद शाबाज हैं, उनपर सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी, जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है. इसीलिए हमने हर एक बेटी-बहन को आश्वस्त किया है. हमने इसको गम्भीरता से लिया है. हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है. डिप्टी एसपी सस्पेंड, इंस्पेक्टर और एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया है। सीएम ने कहा कि जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो खुद भुक्तभोगी होगा, मैं आप से भी कहूंगा कि आप अपने लोगो को समझाएं की कानून में चलें. विधायक वेतन आदि विषय पर संसदीय कार्य मंत्री देखेंगे क्या हो सकता है उसपर.
2027 विधानसभा चुनाव में सपा सफाचट हो जाएगी
सीएम योगी ने कहा 2027 में सपा होगी सफाचट. एक लाख के बांड का क्या हुआ, संविधान का गला घोंटने वालो के साथ चुनाव लड़ते हैं और लोकतंत्र की बात करते हैं, जनता 2027 में सपा को सफाचट करने वाली है. जिस कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान समाप्त करने को लेकर लोगों को गुमराह किया, उसके साथ उसकी गोद मे सपा बैठी है. सीएम योगी ने कहा, सपा बुलडोजर की बात करती है तो सपा बुलडोजर से डरती है. बुलडोजर निर्दोष लोगों पर नहीं चलता है. बल्कि अपराधियों पर चलता रहेगा.
विधानसभा सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की बालिका की गैंगरेप घटना में समाजवादी पार्टी का नेता शामिल है. आरोपी सांसद की टीम का है. जबकि सपा ने अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं की. हम जब कहते हैं कि घटनाओं में समाजवादी पार्टी के नेताओ की संलिप्तता रहती है, समाजवादी लोग आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं. सीएम ने कहा ये अपराधी समाज के लिए कोढ़ हैं, इसे हटाना पड़ेगा. लोकतंत्र सेनानी की बात नेता प्रतिपक्ष ने की. लेकिन जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया, उसके साथ सपा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष के दुष्कर्म मुख्यमंत्री ने सदन में गिनाये, समाजवादी पार्टी से मुख्यमंत्री ने पूछा कि ऐसे लोगों पर गोली नहीं चलाएंगे तो क्या माला पहनाएंगे.
यूपी के सभी विभागों को 10 सेक्टर में विभाजित किया
सीएम योगी ने कहा कि सभी सेक्टर की मॉनिटरिंग हो रही है अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं. अर्थशास्त्री और स्टेट होल्डर का सहयोग लिया जा रहा है. मैं खुद यूपी के अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा करता हूं. 10 महत्वपूर्ण सेक्टर में अलग-अलग कार्य योजना बनाई गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सप्रेसवे इंटर स्टेट कनेक्टिविटी का जाल बिछ रहा है. जब हम सत्ता में आए तो आगरा एक्सप्रेस वे बनने के अंतिम चरण में था. आज पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अर्थव्यवस्था की बैकबोन बना है. गंगा एक्सप्रेसवे को कुंभ से पहले बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. गोरखपुर बलिया चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस पेपर भी काम हो रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी आगरा एक्सप्रेसवे जोड़ने की कार्यवाही चल रही है.नेपाल, बिहार , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेशप पर इंटरस्टेट कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है. एयर कनेक्टिविटी के लिए 4 इंटरनेशनल और 11 डोमेस्टिक एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर जल्द तैयार होने वाला है.
इकोनॉमी की तरह यूपी के नागरिकों की भी बढ़ाएंगे स्पीडः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है,डीबीटी के माध्यम से 11 विभागों की योजनाएं गरीब तक पहुंच रही है. आज लोग भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं. देश की 140 करोड़ जनता जनार्दन का विश्वास मोदी के नेतृत्व में है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने जो पिछले 10 वर्ष में काम किया वह अभूतपूर्व है. देश की जीडीपी में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो भारत 10वीं अर्थव्यवस्था था आज दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है. जल्द भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. राज्यों के सहयोग से यह और तीव्र गति से आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में देश की स्पीड के साथ हम यूपी के नागरिकों की स्पीड भी बढ़ाएंगे. यूपी के अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की हम बना रहे हैं.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; अनुपूरक बजट पर सीएम योगी बोले- सपनों को साकार करने के लिए यूपी सरकार ने बजट का दायरा बढ़ाया
सदन में सीएम योगी ने कहा कि ज्ञान वह नहीं होता तो हम किताबों में पढ़ते हैं, ज्ञान वह होता है जो व्यवहारिक होता है. अनुपूरक बजट को लेकर कहा जा रहा था कि इसकी क्या जरूरत थी. यूपी के लिए जो सपने बुने गए थे, उसको साकार करने के लिए सरकार ने अपने बजट के दायरे में बढ़ाया. फरवरी में ही अपने मूल बजट को पारित कर वित्तीय कार्रवाई को आगे बढ़ाया. ज्यादातर समय हमें आम चुनाव का सामना करने में बीत गया. हमने बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया. पिछले 4 महीनों के अंदर इसमें 20 फीसदी बजट खर्च हो गया. प्रदेश की जीडीपी साल 2015 में दोगुने से अधिक बढ़ी है. यह दिखाता है कि हम सही दिशा में हैं. यूपी देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने का माद्दा रखता है. साल 2017 में यूपी छठवें स्थान पर था.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; विधायक आराधना मिश्रा ने पूछा- सरकार ने कितने उद्योगों का शिलान्यास किया, किसानों का कर्ज हो माफ
सदन में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार ये बताए कि सूबे में कितने उद्योग लगे. बिना पर्याप्त बिजली के विकास नहीं हो सकता है, गर्मी के मौके पर कयास थे कि इस बार बिजली की डिमांड बढ़ेगी, क्या सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए. हम डिमांड तभी पूरे कर पाएंगे जब हमारे पास पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था हो. खुद का संयत्र लगाने की दिशा में काम करना चाहिए. ट्रांसफार्मर जल जाते हैं तो महीनों तक बन नहीं पाते हैं. लोकल स्तर पर रिपेयरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए जो जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, उन्हें मदद दी जाए. किसानों को मुआवजा दिया जाए. किसानों का कर्जा भी माफ किया जाए. बिजली का बिल बकाया होने की वजह से कई पुराने ट्यूबवेल बंद हैं, वहां ऑपरेटर भी नहीं हैं. विधायक ने महंगाई का भी मुद्दा उठाया.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; माता प्रसाद पांडेय बोले- बच्चों के ड्रेस के लिए 1200 रुपये नाकाफी, सरयू परियोजना अब तक पूरी नहीं हो पाई
सदन में चौथे दिन की कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने अनुपूरक बजट को लेकर अपने सुझाव दिए. कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के ड्रेस आदि के लिए सरकार 1200 रुपये देती है. यह नाकाफी है, इसे बढ़ाने की जरूरत है. मूल बजट में सोच-समझकर प्रावधान नहीं किया गया. इसी की वजह से ही अनुपूरक बजट की व्यवस्था करनी पड़ती है. सरकार के पास तमाम बजट है जो अभी खर्च ही नहीं हुए. सरयू परियोजना 1977 से पहले की है, लेकिन अब तक यह पूरी नहीं हो पाई. अब तक इसमें 2 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. यूपी में भय का वातावरण है. सरकार कई बार कहती है कि हमने माफियाओं को ठीक कर दिया, हमने गुंडों को ठीक कर दिया, लेकिन ऐसा क्यों है, इस पर विचार करने की जरूरत है.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; सीएम योगी सदन में पहुंचे, एमएलसी आकाश अग्रवाल निकले बाहर, 6 विधेयक किए गए पेश
सदन में कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में पहुंच चुके हैं. वही सदन में एमएलसी आकाश अग्रवाल ने नाराजगी जताई. इसके बाद सदन से बाहर चले गए. आरोप लगाया कि केवल सत्ता पक्ष की ही सुनवाई हो रही है. इससे पहल सदन में यूपी नजूल संपत्ति विधेयक. कारखाना विधेयक, नोडल विनिधान रीजन विनिर्माण क्षेत्र विधेयक समेत कुल 6 विधेयक पेश किए गए.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; मंत्री सूर्य प्रताप शाही के जवाब पर विधायक अनिल प्रधान ने दिखाए तेवर, अध्यक्ष ने किया बाहर, विपक्ष बोला- अभी बच्चा है
यूपी विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही आज चल रही है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक सवाल का जवाब दे रहे थे. कहा कि 2006 से 2014 तक स्वामी नाथन कमेटी की रिपोर्ट को कूड़े में डाल दिया गया. इस आयोग की अगर 90 प्रतिशत कार्य को किसी ने पूरा किया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. यूपीए की सरकार में गेहूं की एमएसपी 1400 थी. इस पर विधायक अनिल प्रधान अंगुली दिखाकर जवाब मांगने की बात कहने लगे. इस पर विस अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें चेतावनी दी. कहा कि वे सदन से बाहर कर देंगे. इसके बाद विधायक को बाहर कर दिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि बात करने यह कोई तरीका नहीं है. इसके बाद बाकी विधायक की सिफारिश करने पर अनिल प्रधान को दोबारा सदन में लाया गया.
यूपी विधानसभा मानसून सत्र; विधायक रागिनी सोनकर ने उठाया निवेश का मुद्दा, मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया जवाब
सदन की चौथे दिन की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने निवेश का मुद्दा उठाया. कहा कि समसैंग जैसी कंपनियां यूपी छोड़कर जा रहीं हैं. इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सूबे की इंडस्ट्री गोथ रेट 22.09 है. समसैंग का पुराना प्लांट चल रहा है. नया प्लांट कहां लगेगा यह कंपनी तय करेगी.