मिर्जापुर :यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने पहले सभी सीटों पर पर्यवेक्षक, मीडिया इंचार्ज घोषित कर सपा को झटका दिया था. अब संविधान सम्मान सम्मेलन शुरू कर दिया है. प्रयागराज के बाद मिर्जापुर में मझवा विधानसभा सीट के कछवां गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पांच सीटें मांगी गई हैं, जिसमें मझवा सीट भी शामिल है. कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.
यूपी विधानसभा उपचुनाव : मिर्जापुर में कांग्रेस ने मझवा में संविधान सम्मान सम्मेलन कर सपा को दिया एक और झटका - UP Assembly BY Election - UP ASSEMBLY BY ELECTION
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने पहले सभी सीटों पर पर्यवेक्षक, मीडिया इंचार्ज घोषित कर सपा को झटका दिया था. अब संविधान सम्मान सम्मेलन शुरू कर दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 30, 2024, 7:12 PM IST
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच कांग्रेस सपा को एक के बाद एक झटका दे रही है.कांग्रेस ने पिछले दिनों सभी 10 विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों और मीडिया प्रभारी के ऐलान के बाद संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन शुरू कर दिया है है. कांग्रेस ने पांच सीटें समझौते के तहत मांगी हैं. इन पांच सीटों में मिर्जापुर की मझवा विधानसभा सीट भी है. जिसको लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संविधान सम्मान सम्मेलन के तहत कार्यकर्ताओं में जोश भरा है.
अजय राय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनमें जोश भरा. बाद में मीडिया से रूबरू हुए. कहा कि संविधान बचाओ रैली प्रयागराज में की थी और आज यहां पर कर रहे हैं. आगे आने वाले दिनों में बाकी बची 08 विधानसभा में भी जनसभा की जाएगी. हमारा पूरा प्रयास है कि मिलकर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ें, बाकी का निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.कहा कि चुनाव की तिथि अभी आने दीजिए. हमने प्रदेश में 5 सीटे मांगी हैं, जिसमें से मझवा भी शामिल है. उपचुनाव में मुद्दा संविधान बचाओ के साथ महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था,रेप, फर्जी बुलडोजर चलाना भी रहेगा. हरियाणा चुनाव पर कहा कि वहां पर कांग्रेस एकतरफ जीत रही है.