लखनऊ :समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए हाजी रिजवान को प्रत्याशी घोषित किया है. हाजी रिजवान पहले भी इस सीट से पार्टी के विधायक रह चुके हैं. 2017 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के रामवीर सिंह को हराया था. 2012 में भी हाजी रिजवान ने बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह को कुंदरकी विधानसभा सीट से हराया था. इस बार भी बीजेपी ने इस सीट से रामवीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
समाजवादी पार्टी पहले ही नौ में से सात विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी थी. अब कुंदरकी सीट पर हाजी रिजवान के नाम की आधिकारिक घोषणा के साथ यह संख्या आठ हो गई है. हाजी रिजवान की मजबूत पकड़ और उनके पिछले चुनावी अनुभव के आधार पर उन्हें सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है.
सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझावा से डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया है. मीरापुर विधानसभा सीट से सुम्बुल राणा को टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के 9 विधायक-सांसद निर्वाचित हो गए थे. इसके बाद इन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते ये सीटें खाली हो गईं. जबकि, कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के विधायक रहे इरफान सोलंकी को गैंगस्टर मामले में सजा हो गई है. इसके चलते उनकी विधायकी चली गई और ये भी सीट खाली हो गई. अब इन्हीं 9 सीट पर उपचुनाव होना है.
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने थे लेकिन कोर्ट में मामला होने के कारण इलेक्शन कमीशन ने मिल्कीपुर में उप चुनाव की घोषणा नहीं की है. इस उपचुनाव को समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों दल अपनी सियासी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को है. जबकि नामांकन 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :यूपी उपचुनाव; बीजेपी ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कानपुर की चर्चित सीसामऊ सीट पर फंसा पेंच