लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. विपक्षी सदस्यों की तरफ से राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. बजट सत्र को सुचारू रूप से और व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने को लेकर आज विधान भवन में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं के सहयोग की अपील की है. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, कांग्रेस की विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया सहित कई नेता उपस्थित रहे.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय किया गया कि सत्र अधिक से अधिक समय तक चलाया जाएगा. सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलाए जाने की सहमति बनी. इसमें तमाम संसदीय कार्य बजट और विधेयक आदि पारित कराए जाने की तैयारी है. शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों की तरफ से हंगामे के आसार भी पूरी तरह से नजर आ रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही है. वहीं, आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में किया गया. विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा आज हुई कार्यमंत्रणा की बैठक हुई में सदन के एजेंडे पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता व संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें, जिससे जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके.
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी नेताओं को आश्वस्त किया है कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेगी. जनहित के विषय पर सरकार पूरी गम्भीरता से सदन में अपनी बात रखेगी. कल से शुरू हो रहे सदन की कार्यवाही में पहले दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे.
समाजवादी पार्टी के नेता मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा कि सदन चलाए जाने में समाजवादी पार्टी पूरा सहयोग करेगी. जनहित से जुड़े मुद्दों को हम सदन में उठाने का काम करेंगे. हम सकारात्मक मुद्दों पर सरकार को सदन चलाने में पूरा सहयोग करेंगे तो जनहित से जुड़े विषयों पर सरकार से सवाल जवाब भी पूछेंगे. बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे को सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सदन में भले ही हम इकलौते विधायक हैं. लेकिन, बसपा पूरी संजीदगी से सदन में अपनी बात रखेगी. जनहित के विषय सदन में उठाएंगे.