आगराः गुरुग्राम से ताजमहल देखने आए पर्यटक दंपति का पेट डॉग फतेहाबाद रोड स्थित एक सितारा होटल से गायब हो गया है. परेशान पर्यटक दंपति अभी आगरा में डेरा डाले हैं. उन्होंने डॉग खोजने वाले को 10 हजार की जगह अब 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही पर्यटन थाना पुलिस ने पर्यटक की तहरीर पर अब होटल के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, जानबूझकर लापरवाही बरतकर जानवर की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बारे में पर्यटन थानाध्यक्ष प्रीति चौधरी ने बताया कि पर्यटक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. इसके साथ ही लापता पेट डॉग की तलाश की जा रही है.
ताजमहल देखने डॉग संग आए थेःबता दें कि गुरुग्राम निवासी दीपायन घोष और उनकी पत्नी कस्तूरी आगरा परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे. पर्यटक दंपति एक नवंबर को आगरा आया था. दीपायन घोष एयर इंडिया के अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित होटल में रुके. हमारे साथ डॉग भी थे. होटल में पेट सिटिंग चार्ज का भुगतान किया था. तीन नवंबर को दंपति होटल में डॉग छोड कर फतेहपुर सीकरी घूमने गए तो होटल प्रबंधन ने दोपहर में एक पेट डॉग (मादा) ग्रेहाउंड के होटल से निकल जाने की सूचना दी तो हम लौट आए. पेट डॉग ग्रेहाउंड हिमाचली मिक्स ब्रीड की है. जो नौ वर्ष से परिवार के साथ रह रही थी.
पेट डॉग की तलाश में बांटे पंफलेट और पोस्टर लगवाए:पर्यटक दीपायन और उनकी पत्नी कस्तूरी ने पेट डॉग ग्रेहाउंड की तलाश में आगरा में जगह जगह पंफलेट बांटने के साथ ही पोस्टर भी लगवाएं हैं. पेट डॉग खोज कर लाने पर पहले दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इसके बाद इनाम की राशि 20 हजार रुपये और अब 50 हजार रुपये कर दी है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों से मिले. इस पर पहले पर्यटन थाना में डॉग की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. गुरुवार को पुलिस ने डॉग स्क्वाड के साथ ताज मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, सर्किट हाउस आदि जगहों पर लापता पेट डॉग ग्रेहाउंड की तलाश की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
वैक्सीनेट डॉग, काटती भी नहीं:दीपायन का कहना है कि पेट डॉग ग्रेहाउंड वैक्सीनेट है. काटती नहीं हैं. उसे प्यार से बुलाएंगे तो पास आ जाएगी इसलिए, घबराए नहीं. उसकी गर्दन में एक चिप है. यदि किसी को इसके बारे में पता चले तो तुरंत बताएं. होटल ने तीन घंटे के लिए 2000 चार्ज भी किए मगर पेट डॉग गायब है. उसका कहीं पता नहीं चल रहा है.
'खोया डॉग लाओ, 50 हजार ले जाओ', पर्यटक दंपत्ति ने 10 हजार से बढ़ाया इनाम, जानिए कहां से गुम हुआ? - AGRA NEWS
UP News: ताजमहल देखने आए दंपत्ति का कुत्ता होटल से खो गया. होटल के खिलाफ दर्ज करवाई पुलिस में रिपोर्ट.
कुत्ते को खोजने पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार किया गया. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 8, 2024, 8:08 AM IST
|Updated : Nov 8, 2024, 11:27 AM IST
Last Updated : Nov 8, 2024, 11:27 AM IST