लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन सहित कई बड़े अफसर 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे. इनमें से यूपी कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी लीना नंदन और 1989 बैच के मनोज सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे.
लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं, जबकि यूपी में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं. इसके अलावा सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर यानी मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे.
लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं. 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश में उनकी आखिरी पोस्टिंग ताज एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की सीईओ की तौर पर थी. इसके बाद भी लगातार केंद्र सरकार में अलग-अलग पोस्टिंग में रही हैं.