कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए अब खुद सीएम योगी 29 अगस्त को कानपुर आ रहे हैं. सीएम योगी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जहां छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करेंगे, वहीं भाजपा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे. इसके लिए पदाधिकारियों ने मर्चेंट चैंबर सभागार को देखा है.
जबकि चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में सीएम योगी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी गई हैं. दरअसल 1996 के बाद से भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर कभी जीत हासिल नहीं. ऐसे में सीएम से लेकर डिप्टी सीएम समेत सभी भाजपाइयों के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जा रही है. इस सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि, भाजपा की ओर से इस सीट पर उपचुनाव को लेकर किसी भी चेहरे को दावेदार नहीं बनाया गया है.
वित्त मंत्री समेत तमाम भाजपाइयों ने लगा रखा है पूरा दम: सीसामऊ की सीट भाजपा की झोली में आ सके इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम भाजपाइयों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है. खुद वित्त मंत्री एक माह के अंदर चार से पांच बार दौरा कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने क्षेत्र में तमाम भाजपाइयों के घरों पर भी बैठकें भी की थी.