लखनऊ : मड़ियांव में बुधवार की शाम घर से एक साथ निकले 2 युवक गोमती नदी के किनारे बेहोश मिले. परिजन दोनों को ट्राॅमा सेंटर लेकर गए. वहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मड़ियांव स्थित पुराना दाउदनगर निवासी पिता रज्जन ने बताया की बेटा बजरंगी (29) मजदूरी करता था. बुधवार को वह काम से घर लौटा और दोपहर 3 बजे गांव के ही दोस्त मनीष के साथ खेत में कीटनाशक डालने की बात कहकर निकला था. शाम को उसने फोन कर कहा कि तबीयत बहुत खराब है.
इसके बाद रज्जन ने अपने दूसरे बेटे बलराम और गांव के लोगों को जानकारी दी. परिजन और ग्रामीण दोनों की तलाश करते घैला पुल के पास पहुंचे. वहां बजरंगी व मनीष खेत के किनारे बेसुध मिले. दोनों को ट्रॉमा ले जाया गया. डॉक्टरों ने बजरंगी को मृत घोषित कर दिया जबकि मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों का कहना है कि मनीष के होश में आने के बाद उससे पूछताछ करने पर पूरा मामला स्पष्ट होगा. पिता के अनुसार खेत के किनारे बजरंगी और मनीष ने शराब पी थी. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को शराब में कुछ मिलाकर दिया गया होगा.
बजरंगी की पत्नी निशा ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी. बजरंगी की मां कमला ने जांच की मांग की है. इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है. मनीष के होश में आने पर उससे पूछताछ होगी. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : एयर इंडिया की पायलट अपार्टमेंट में मृत मिली, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, गोरखपुर निवासी परिवार ने लगाए गंभीर आरोप