उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी 10 सीट उपचुनाव; मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा क्षेत्रों को 5000 करोड़ का तोहफा - UP By Election

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. नौ विधानसभा सीट के विधायक सांसद बन गए हैं. दूसरी ओर एक विधानसभा सीट सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता निरस्त हो चुकी है. इन सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी सहित सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं.

Etv Bharat
यूपी 10 सीट उपचुनाव. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार अब लोकार्पण और शिलान्यास की जबरदस्त राजनीति में जुट गई है. मोर्चे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हैं, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर न केवल जनता तक अपनी सरकार का सकारात्मक संदेश पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही योजनाओं की घोषणा करके मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता को विकास से जोड़ने का दावा कर रहे हैं. लगातार यह अभियान चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. नौ विधानसभा सीट के विधायक सांसद बन गए हैं. दूसरी ओर एक विधानसभा सीट सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता निरस्त हो चुकी है. इन सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी सहित सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मिल्कीपुर, अयोध्या में 1,000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. इसी तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रामलीला ग्राउंड घंटाघर, गाजियाबाद में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. ऋण वितरण, युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. ऐसा ही आयोजन अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में भी किया गया था.

इससे पहले फूलपुर में 55 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर की मझवा विधानसभा सीट पर योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. यहां भी लगभग 500 करोड़ की परियोजनाएं हैं. इसके अलावा मीरापुर, शीशामाऊ, करहल बाकी बची अन्य सीटों पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी तरह से अभियान चला कर विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं.

लगभग 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं विधानसभा उपचुनाव के माध्यम से जमीन पर उतरती हुई नजर आएंगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. केवल उपचुनाव वाली सीटों पर विकास करने का जो आरोप लगाया जा रहा है, उसमें कोई दम नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तहसील स्तर तक जा रहे हैं और विकास कर रहे हैं.

सीएम योगी मंगलवार को जाएंगे बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उतरेंगे. वहां से वह कार द्वारा सिविल कोर्ट के बगल स्थित विजय पार्क पहुंचेंगे. जहां वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम पहुंचेंगे जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. फिर जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. चार बजे मुख्यमंत्री वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःयूपी के 28 लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को दिवाली मुबारक; योगी सरकार DA बढ़ाने की तैयारी में, नॉन गजटेड को बोनस

ABOUT THE AUTHOR

...view details