राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर के पिता शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण

शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण श्रीगंगानगर में हुआ. इसका निर्माण सेना ने करवाया था.

Statue of Major Bhupendra Singh
अभिनेत्री निम्रत कौर के पिता शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण (Photo Etv Bharat Shriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 3:25 PM IST

श्रीगंगानगर: बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर के पिता शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को यहां पी ब्लॉक में किया गया. प्रतिमा का निर्माण भारतीय सेना की ओर से करवाया गया. इस दौरान उनकी बेटी अभिनेत्री निम्रत कौर, उनकी बहन रुबीना और पत्नी अविनाश कौर उपस्थित रहीं. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों को भारतीय सेना से काफी सहारा मिलता है.

आतंकियों ने किया था अपहरण:शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह 1994 में जम्मू-कश्मीर के वैरीनाग में पद स्थापित थे. उन्हें पहलगाम रोड पर पुलों के निर्माण का कार्य सौंपा गया था. जनवरी 1994 में एक आतंकी संगठन ने उनका अपहरण कर लिया और वे शहीद हो गए थे. अभिनेत्री निम्रत ने बताया कि उनके पिता मेहनती थे और किसान परिवार से होने के नाते खेती भी करते थे. खुद परिश्रम कर पढ़ाई की और फौज में भर्ती हुए. शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की पत्नी अविनाश कौर ने कहा कि जब वे शहीद हुए, तब निम्रत मात्र ग्यारह वर्ष की थी, लेकिन सेना ने उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा. समय के साथ, वे अपने माता-पिता के पास नोएडा चली गई और जीवन को पुनः सहेजने का प्रयास किया.

अभिनेत्री निम्रत कौर के पिता शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण (Video ETV Bharat Shriganganagar)

पढ़ें: शौर्य चक्र विजेता शहीद नेत्रभान सिंह की 32वीं पुण्यतिथि: प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पिता की शहादत को मिला सम्मान:निम्रत ने बताया कि श्रीगंगानगर उनके पिता की जन्मस्थली है. ऐसे में उनके पिता को मिला यह सम्मान उनके लिए और भी खास है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा के माध्यम से उनके पिता की यादें सदैव जीवित रहेंगी. अब वे श्रीगंगानगर आने का सिलसिला शुरू करेंगी. निम्रत ने कहा कि शहीद सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए.

बारह अन्य सैनिकों के परिवार हुए सम्मानित:समारोह में सेना की ओर से बारह अन्य शहीद सैनिकों के परिवारों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर, एडीएम रीना छीम्पा सहित सेना के कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details