बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते दिन बारिश और ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से कई जिलों के किसान परेशान हैं. किसानों को अब फसल नुकसान का डर सताने लगा है. बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया और दाढ़ी तहसील क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. चना, गेहूं, मसूर, सरसों और खरबूज और सब्जी की फसल चौपट हो गई है. ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने से परेशान किसानों ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट में आकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुआवजा के लिए ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है.
किसानों को मुआवजे की आस: बेमेतरा कलेक्ट्रेट आये किसानों ने कहा कि, "आधे घंटे की ओलावृष्टि ने हमारी फसल बर्बाद कर दी है. ओलावृष्टि के कारण चना, गेहूं, सरसों, मसूर और खरबूज की, सब्जी की फसल चौपट हो गई है." फसल खराब होने से किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर ओलावृष्टि की जानकारी दी है. साथ ही फसल नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग की है.