पटनाःबिहार के पटना में अप्राकृतिक यौनाचार मामले में एक प्राइवेट शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. घटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र का है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने इस कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से इसको लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.
"शिक्षक के द्वारा दो छात्रों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया था. परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मेडिकल टीम को सूचना दी गयी है. पीड़ित छात्रों का मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-नभ वैभव, एसडीपीओ, मसौढ़ी
पटना पुलिस की कार्रवाई (Patna Police Social Media) हॉस्टल में रहते हैं बच्चेः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दो छात्र उक्त प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों छात्र स्कूल के ही हॉस्टल में रहते हैं. जब परिजन बच्चों के लिए खाना लेकर गए तो उसने इसकी जानकारी दी. कहा कि उसके शिक्षक गंदा काम करते हैं. परिजनों को अपनी आपबीती बतायी. जानने के बाद घर वाले हैरान हो गए.
रुपए का लालच देकर गंदा कामः मसौढ़ी थाना ग्रेड 3 में परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक दोनों छात्र को शिक्षक घर में साफ-सफाई के लिए बुलाया था. इसी दौरान दोनों छात्रों को रुपए का लालच देकर उसके साथ गलत काम किया. इस तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
मेडिकल टीम कर रही जांचः मसौढ़ी एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच के लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है. दोनों छात्रों का मेडिकल की जांच की जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या कहता है कानूनः कानून के मुताबिक अगर कोई दो वयस्क अप्राकृतिक तरीके से दुष्कर्म करता है तो उसे अप्राकृतिक यौनाचार कहा जाता है. कानून की नजर में यह एक तरह से अपराध है. इसमें कोई पुरुष किसी पुरुष या फिर पुरुष महिला के साथ गलत तरीके से संबंध बनाता है तो उसके खिलाफ धारा 377 के तहत सजा का प्रावधान है. दोषी साबित होने पर 10 साल की सजा हो सकती है
यह भी पढ़ेंः