उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ को बेचने निकला मासूम चार दिन से था लापता, आज झाड़ियो में मिला शव - UNNAO INNOCENT CHILD MURDER

unnao Innocent child murder: दीपावली में घर की सफाई में निकले कबाड़ को बेंचने निकले मासूम का शव झाड़ियों में पड़ा मिला.

Etv Bharat
लापता मासूम का झाड़ियों में मिला शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 10:52 AM IST

उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव का रहने वाला एक मासूम बीते चार दिनों से लापता था. वह कबाड़ बेचने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला था. आज सुबह मासूम का शव झाड़ियां में पड़ा हुआ पाया गया है. परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-बहन के अपहरण के आरोप में जेल में बंद हैं दो भाई; बच्चों संग मायके पहुंची तो सब रह गए दंग, एक साल पहले ससुराल से हुई थी लापता

बता दें, उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मगरवारा गांव में दीपावली में घर की सफाई में निकला कबाड़ बेचने गया 9 वर्षी अजय चार दिन से लापता था. 2 नवंबर को वह घर से निकला था. लेकिन, वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह अजय का शव झाड़ियां में पड़ा हुआ पाया गया. उसके शरीर पर खरोंच के निशान भी हैं. एवं चोट के भी. जिससे परिजन आरोप लगा रहे हैं, कि उनके बच्चे की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंका गया है.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में सीओ सोनम सिंह ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 नवंबर से एक मासूम जिसकी उम्र 9 वर्ष थी वह लापता था. जिसकी गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज की थी और खोजबीन भी जारी थी. गुरुवार को उसका शव झाड़ियां में पड़ा हुआ पाया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, कि आखिर शव कैसे यहां पहुंचा? और किसने वहां फेंका है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करेगी.


यह भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details