उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगना से शिकायत मिलने पर उन्नाव की फैक्ट्री सील, चारमीनार मुन्नका की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा - UNNAO NEWS

उन्नाव स्थित एक फैक्ट्री पर यूनानी विभाग ने छापा मारकर सैंपलिंग की, इसके साथ ही फैक्ट्री को किया सील

Etv Bharat
क्षेत्रीय यूनानी विभाग ने फैक्ट्री में छापेमारी की. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

उन्नावः औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर की एक फैक्ट्री में क्षेत्रीय यूनानी विभाग ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि तेलंगाना से प्राप्त शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई. जिसमें कहा गया था कि फैक्ट्री में बनाई जा रही चारमीनार मुन्नका में कुछ आपत्तिजनक सामग्री हो सकती है. यूनानी विभाग ने फैक्ट्री से सैंपलिंग के साथ ही सील कर दिया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी आधिकारी डॉ. कप्तान सिंह (Video Credit; ETV Bharat)
बता दें कि उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के आक्रमपुर स्थित फैक्ट्री के द्वारा निर्मित चारमीनार मुन्नका तेलंगाना राज्य में सप्लाई की जा रही थी. तेलांगना के अधिकारियों ने उत्पाद में गड़बड़ी है. इसके बाद उन्नाव के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापेमारी की. टीम ने फैक्ट्री में जाकर सैम्पलिंग की और जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजा. इस दौरान फैक्ट्री के संचालन की स्थिति और उत्पाद की गुणवत्ता की जांच की गई.

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी आधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि एमएम फार्मा बनाई जा रहे चारमीनार मुन्नका में गड़बड़ी की शिकायत तेलांगना से मिली थी. इसके बाद फैक्ट्री पहुंचकर सैम्पलिंग की गई. इस दौरान विभिन्न सामग्री की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि उत्पाद में किसी भी प्रकार की मिलावट या किसी भी अपमानजनक तत्व का मिश्रण नहीं था. सैम्पल को लखनऊ की लैब में भेजा गया, जहां उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मुनक्का का इस्तेमाल आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में इस्तेमाल होता है.

इसे भी पढ़ें-नकली पुलिस, असली कमाई; उन्नाव में पुलिस की वर्दी पहनकर युवक कर रहा था वसूली, गिरफ्तार

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details