बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में अज्ञात शख्स की गोली मारकर हत्या, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी - MURDER IN SAMASTIPUR

समस्तीपुर में अज्ञात शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे कौन थे इसका भी पता पुलिस को नहीं चल सका है.

समस्तीपुर में अज्ञात शख्स की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर में अज्ञात शख्स की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2024, 10:48 AM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स कीगोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी हत्यारे गोली मारकर फरार हो गए. इधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति नीचे गिरा हुआ खून से लतपथ पड़ा है. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अज्ञात शख्स की गोली मारकर हत्या : मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है जहां सब्जी लेने गए शख्स को बाइक सवार अपराधियों ने सुबह 8 बजे गोली मार दी. पुलिस ने शख्स की पहचान करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. इधर इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

"गोली मारकर भागवने वाले इलाके की नाकेबंदी करते हुए छापेमारी की जा रही है. गोली क्यों मारी इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि मरने वाला व्यक्ति कौन है. मृतक की पहचान होते ही घटना की वजह सामने आ जाएगी."- संजय कुमार पांडेय, डीएसपी सदर

पुलिस कर रही जांच : बताया जा रहा है कि मरने वाला शख्स किसान था. उसकी शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. देखना है कि समस्तीपुर पुलिस कितनी देर में इस घटना का पर्दाफाश कर पाती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details