समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक शख्स कीगोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी हत्यारे गोली मारकर फरार हो गए. इधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति नीचे गिरा हुआ खून से लतपथ पड़ा है. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अज्ञात शख्स की गोली मारकर हत्या : मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है जहां सब्जी लेने गए शख्स को बाइक सवार अपराधियों ने सुबह 8 बजे गोली मार दी. पुलिस ने शख्स की पहचान करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. इधर इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.