डूंगरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र में डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर सरकन कोपचा के पास अज्ञात बदमाश एक युवक की हत्या कर फरार हो गए. सड़क किनारे लहूलुहान हालत में युवक का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक के गर्दन और मुंह पर गहरे घाव के निशान हैं. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के एएसआई राजकुमार ने बताया कि थाने पर डूंगरपुर-सागवाड़ा मार्ग पर सरकन कोपचा गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पहुंची. इस दौरान सड़क किनारे पत्थरों पर एक लहूलुहान हालत में युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके गर्दन, मुंह और हाथों पर चोट के निशान थे. ऐसे में पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की हत्या होना मान रही है. हालांकि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा.