कुचामनसिटी. राजस्थान के डीडवाना कुचामन व नागौर जिला वन क्षेत्र से अवैध लकड़ी परिवहन करने वाले आरोपियों को अब अनोखी सजा दी जाएगी. वहीं, सजा के बारे में जाकर आप भी वन विभाग की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे. इसको लेकर कुचामन वन विभाग के रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि जिला वन अधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ वन विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वन विभाग कुचामन की टीम ने अवैध रूप से पंचमेल की लकड़ी का परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा.
आरोपी को मिलेगी ये अनोखी सजा : रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने जिले में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते पकड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई नागौर जिला वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते पाया जाता है तो आरोपी से पांच पौधे लगवाए जाएंगे. साथ ही आरोपी से इस बात का शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि उन पौधों की वो देखभाल करेगा.