राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध लकड़ी परिवहन करने वालों को मिलेगी ये अनोखी सजा - Unique Punishment - UNIQUE PUNISHMENT

Unique Punishment, राजस्थान के डीडवाना कुचामन व नागौर जिला वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करने वालों को अब अनोखी सजा दी जाएगी. वन विभाग की ओर से बताया गया कि ऐसा करने वालों से पांच पौधे लगवाए जाएंगे. साथ ही उनसे शपथ पत्र भी लिया जाएगा.

ILLEGALY TRANSPORTING WOOD
आरोपियों को मिलेगी अनोखी सजा (ETV BHARAT Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 8:11 PM IST

कुचामन वन विभाग के रेंजर संदीप सिंह शेखावत (ETV BHARAT Kuchaman City)

कुचामनसिटी. राजस्थान के डीडवाना कुचामन व नागौर जिला वन क्षेत्र से अवैध लकड़ी परिवहन करने वाले आरोपियों को अब अनोखी सजा दी जाएगी. वहीं, सजा के बारे में जाकर आप भी वन विभाग की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे. इसको लेकर कुचामन वन विभाग के रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि जिला वन अधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ वन विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वन विभाग कुचामन की टीम ने अवैध रूप से पंचमेल की लकड़ी का परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा.

आरोपी को मिलेगी ये अनोखी सजा : रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने जिले में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते पकड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई नागौर जिला वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते पाया जाता है तो आरोपी से पांच पौधे लगवाए जाएंगे. साथ ही आरोपी से इस बात का शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि उन पौधों की वो देखभाल करेगा.

इसे भी पढ़ें -अनोखी सजा: बुजुर्ग की हत्या के आरोपियों को 15 दिन करना होगा सिर्फ ये काम

वहीं, ताजा मामले में पकड़े गए आरोपियों से भी पांच पौधे लगवाए जाएंगे और उनसे भी शपथ पत्र लिया जाएगा. रेंजर शेखावत ने बताया कि इस अनोखी सजा के जरिए लोगों को पेड़-पौधों और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्हें यह बताने की भी कोशिश की जा रही है कि वन आखिर क्यों मानव जीवन के लिए अहम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details