देहरादून:वर्तमान समय में किसी भी जमीन का ब्यौरा खसरा और खतौनी से पता चलता है, लेकिन आने वाले समय में मात्र एक क्लिक से किसी भी जमीन की सारी कुंडली सामने आ जाएगी. इसके लिए राजस्व विभाग प्रदेश में मौजूद सभी भूमि के लिए एक यूनिक आईडी तैयार कर रही है. इस यूनिक आईडी की खास बात ये होगी कि इस आईडी के जरिए ही संबंधित भूमि की सारी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी. इसके लिए भारत सरकार की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके जरिए जमीनों की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है.
दरअसल, भारत सरकार ने साल 2021 में विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या योजना (Unique Land Parcel Identification Number) शुरू किया था. ताकि, देश में मौजूद सभी भूमि के लिए 14 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी किया जा सके. जिसके क्रम में उत्तराखंड सरकार भी इस योजना के तहत केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की मदद से कर रहा है. जिसमें सभी भूमि के लिए एक 'विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या' जारी किया जाएगा. इस यूनिक आईडी में भूमि कहां पर है? इसके अलावा देशांतर और अक्षांश (Longitude And Latitude) की जानकारी के साथ ही भूमि स्वामी की जानकारी भी उपलब्ध होगी.