धमतरी: धमतरी के परसतराई गांव की अनोखी परंपरा चर्चा का विषय है. यहां शादी ब्याह में उपहार के तौर पर महंगे सामान नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है. बल्कि विवाह में पौधे को गिफ्ट के तौर पर देने की शुरुआत की गई है. इस नई परंपरा की आज हर ओर तारीफ हो रही है. इस अनोखी पहल को लोग दुनिया को प्रेरित करने वाली पहल बता रहे हैं. विश्व में पर्यावरण को बचाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. उसमें इस तरह की परंपरा और पहल पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.
धमतरी के परसतराई गांव की अनोखी परंपरा: धमतरी के परसतराई गांव के लोगों ने इस परंपरा की शुरुआत की है. इस गांव में जब कोई लड़की शादी कर पहली बार आती है तो उसे मुंह दिखाई में सोने चांदी के हार नहीं बल्कि एक पौधा देने का फैसला किया गया है. बुधवार को ऐसी ही शादी में इस अनोखी पहल की शुरुआत हुई है. इस रिवाज से पर्यावरण संरक्षण और पेड़ को सहेजने में मदद मिलेगी.
गांव के लोगों ने मिलकर लिया था फैसला: गांव के लोगों ने मिल बैठकर यह फैसला लिया कि इस गांव की जिस भी बेटी की शादी होगी तो उसे गिफ्ट के तौर पर छायादार पौधा दिया जाएगा. जब इस गांव में कोई भी लड़की शादी कर आएगी तो उसे मुंह दिखाई में पौधा दिया जाएगा. गांव वालों ने इस फैसले पर काम किया और आगे बढ़े. अब ये रिवाज एक मुहिम का रूप ले चुकी है. जिसकी आज शुरुआत की गई है.
हमारे गांव परसतराई के लोगों ने 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के दिए एक घोषणा की थी. इस दिन यह फैसला लिया गया कि जब गांव की बेटी विवाह कर ससुराल जाएगी तो उसे फलदार पौधा गिफ्ट में दिया जाएगा. जब दूसरे गांव की बेटी शादी कर यहां बहू के रूप में आएगी तो उनसे मुंह दिखाई में एक फलदार पौधा दिया जाएगा. आज इसकी शुरुआत हुई है. : परमानंद आडिल, सरपंच, परसतराई