राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपल ब्लड डोनेशन से रक्तदान को बढ़ावा देने की अनूठी मुहिम, जानिए खासियत - BLOOD DONATION CAMPAIGN

कपल ब्लड डोनेशन से रक्तदान को बढ़ावा देने की अनूठी मुहिम. शिविर में कपल को एक साथ रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है.

Promote Blood Donation
रक्तदान को बढ़ावा (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 3:49 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 7:46 AM IST

जोधपुर:शहर की एक गायनी डॉक्टर ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अलग तरह की मुहिम चला रखी है. वह हर वर्ष अपने अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित करती है, लेकिन उसकी विशेषता यह होती है कि उस शिविर में ज्यादा से ज्यादा जोड़ों यानी कपल को एक साथ रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है. मंगलवार को डॉ. सीमा शर्मा द्वारा इस कड़ी में तीसरा शिविर आयोजित किया गया.

सीमा शर्मा का कहना है कि कपल ब्लड डोनेशन के माध्यम से न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना, बल्कि महिलाओं को अपने हीमोग्लोबिन स्तर को सुधारने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी शामिल है, जिससे वह भी नियमित रक्तदान कर सके. उन्होंने बताया कि तीन कैंप के माध्यम से वह 500 दंपतियों को इसके लिए मोटिवेट कर चुकी है, जो हर कपल ब्लड डोनेशन में भागीदार बन रहे हैं. शिविर में लोगों को प्रोसेस करने के लिए शहर के अनुमानियां नागरिक भी मौजूद रहे.

जोधपुर में कपल ब्लड डोनेशन (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें :ब्लड शुगर लेवल चेक करने के लिए सुई या पैच की नहीं पड़ेगी जरूरत, इंजीनियरों की बड़ी खोज, जानें क्या? - TECH FOR DIABETICS

लगातार तीन बार से कर रहे है रक्त दान : चौहान दंपति ने बताया कि वह लगातार डॉक्टर सीमा शर्मा के मोटिवेशन से प्रेरित होकर तीसरी बार पति पत्नी साथ में रक्तदान करने आए हैं. पहली बार रक्तदान करना है शर्मा दंपति ने बताया कि रक्तदान करने से फिजिकली फिट रहते हैं, इसलिए हम इस पहल में शामिल हुए हैं. मंगलवार को शिविर में 50 से ज्यादा दंपतियों ने रक्तदान किया.

50 फीसदी महिलाएं बनें भागीदार : डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि जहां भी रक्तदान शिविर हो वहां पर काम से कम 50 सस्ती भागीदारी महिलाओं की हो. महिलाएं रक्तदान उसे स्थिति में कर पाएगी जब उनका हीमोग्लोबिन स्तर अच्छा होगा. जब वे स्वयं इसके के लिए प्रेरित होगी तो स्वयं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखेगी, अच्छी डाइट लेगी और नियमित जांच करवाएगी तो उनको अपने फिजिकली फिट होने का पता रहेगा और वे आसानी से रक्तदान कर सकेंगी.

Last Updated : Jan 8, 2025, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details