छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों के पैर धोकर मंत्री जी ने मनाया जन्मदिन, जानिए कौन हैं वो मिनिस्टर ?

साय कैबिनेट की मंत्री ने जन्मदिन पर अपने सरल स्वभाव का परिचय दिया. उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोए और अभिवादन किया.

MINISTER LAXMI RAJWADE
साय कैबिनेट की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 10:01 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार की इकलौती महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने सरल स्वभाव को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मंत्री जी ने सूरजपुर में खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया. उनके इस अंदाज के सभी लोग कायल हो गए. मंत्री जी ने जन्मदिन के मौके पर पहले पूजापाठ किया. उसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर महिला सफाईकर्मियों के पैर धोए और अपना जन्मदिन मनाया.

महिला सफाईकर्मियों के मंत्रीजी ने धोए पैर: मंत्रीजी ने महिला सफाईकर्मियों के पैर धोए. उनके बाद उनका अभिवादन किया. इस दौरान मंत्रीजी ने उनके साथ जन्मदिन मनाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास रहा. मैंने समाज में साफ सफाई का काम करने वाले लोगों का अभिवादन किया और उनके साथ जन्मदिन मनाया. उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर मुझे काफी अच्छा लगा.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (ETV BHARAT)

"लोग अपनी संस्कृति को भूल रहे": मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आज के दौर में लोग पश्चिमी सभ्यता को अपनाते जा रहे हैं और हमारी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. जितने तेजी से आज हम वेस्टर्न कल्चर की ओर बढ़ रहे हैं. हमारी संस्कृति से हम उतने ही दूर होते जा रहे हैं. लोग केक काट कर, मोमबत्ती बुझाकर अपना जन्मदिन मनाते हैं. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा कभी था ही नहीं. पहले के लोग वेद मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत करते थे. वे लोग बहुत ही सादगी से अपना जन्मदिन को मानते थे.

यह जन्मदिन मेरे लिए भी बहुत खास है, क्योंकि आज दिन की शुरुआत पूजा पाठ के साथ ही हुई. वहीं हमारे आसपास के क्षेत्र को साफ रखने में अपना योगदान देने वाली सफाई दीदियों से भी सौजन्य मुलाकात करने का अवसर मिला है: लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़

इससे पहले मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कोरिया जिले में तीजा का पर्व स्थानीय महिलाओं के साथ मनाया था. उनके मिलनसार स्वभाव की वजह से लोग उनसे हमेशा जुड़ते हैं. इस बार जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने खास अंदाज में जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

तीजा पोरा तिहार पर बोलीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महिलाओं में नई उर्जा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूरी

सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती, धान तिहार की है अधूरी तैयारी : भूपेश बघेल

आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट व्यवस्था महिला स्व सहायता समूह को देने की तैयारी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details