उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुस्लिम समाज के लोगों को भगवा गमछे से किया सम्मानित - Smriti Irani in amethi

केंद्रीय महिला बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र से आए मुस्लिम समाज के (Smriti Irani met muslim community) लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने स्मृति ईरानी के कार्यों की सराहना की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 11:30 AM IST

मुस्लिम समाज के लोगों से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम समाज के हजारों लोगों से अपने मेदन मवई स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुस्लिम समाज के लोगों को भगवा अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया. स्मृति ईरानी से मिल जहां मुस्लिम समाज के लोग गदगद दिखें. वहीं सभी ने एक स्वर से मोदी और योगी सरकार की नीतियों के साथ ही अमेठी में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए हुए कार्यों के लिए स्मृति ईरानी की सराहना की. इस दौरान स्मृति ईरानी ने आए हुए लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया.

इसे भी पढ़े-गठबंधन के बाद मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे ओवैसी, बेटे उमर से अकेले में की गुफ्तगू; चलते-चलते कही ये बात - Asaduddin Owaisi Latest News

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति ईरानी पिछले चार दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. अपने निजी आवास पर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक करने के साथ सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की. रविवार को आवास पर पूरे संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और स्मृति ईरानी से मुलाकात कर अपने मन की बात कही.


आपको बता दें कि विगत लोक सभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने यह सीट राहुल गांधी से छीन ली थी. आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. अभी तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया. अब देखना दिलचस्प होगा की कांग्रेस राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के मुकाबले उम्मीदवार बनाती है या किसी गैर गांधी को मौका देगी. फिलहाल, राहुल गांधी केरल के वायनाड से उम्मीदवार घोषित किए गए है.

यह भी पढ़े-सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- भाजपा एक वॉशिंग मशीन, पार्टी में जाते ही स्वच्छ हो जाते हैं नेता - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details