अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी से तीसरी बार नामांकन किया. इस दौरान स्मृति ईरानी के साथ एमपी के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. नामांकन के पहले एक विशाल रोड शो निकाला गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि जिस प्रकार अमेठी के लोगों ने 2019 में इतिहास रचा था, उसी प्रकार इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा. फिर एक बार अमेठी में कमल खिलेगा.
इसे भी पढ़े-अमेठी में नामांकन से पहले अमेठी लोकसभा से प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने किये रामलला के दर्शन - Smriti Irani In Ayodhya
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को दोपहर एक बजे के बाद नामांकन दाखिल किया. इस दौरान विजय रथ से वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि मैं मोहन जी को कहना चाहती हूं कि अमेठी के कार्यकर्ताओं ने 2019 में भारत की राजनीति में इतिहास रचा था. अमेठी के साधारण कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके घर में परास्त किया है.