झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत कोई धर्मशाला नहीं है जो विदेशी घुसपैठ अपनी शरणस्थली बना ले- शिवराज सिंह - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में रोड शो किया. यहां उन्होंने घुसपैठ को लेकर बड़ी बात कही.

Union Minister Shivraj Singh Chauhan road show in Pakur regarding Jharkhand assembly elections 2024
पाकुड़ में केंद्रीय मंत्री का रोड शो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 3:38 PM IST

पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार में तेजी देखी जा रही है. इसको लेकर भाजपा ने संथाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में एनडीए से आजसू प्रत्याशी के लिए रोड शो किया.

आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम को भारी मतों से जिताने के लिए पाकुड़ में आयोजित रोड शो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. ये रोड शो सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क के पास से निकाला गया. इसके बाद पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों से केंद्रीय मंत्री का काफिला गुजरा. इस आयोजन में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों आजसू व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और प्रत्याशी अजहर इस्लाम के पक्ष में नारेबाजी की.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में रोड शो किया. (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देखने के लिए सड़क किनारे लोगो की भारी भीड़ उमड़ी. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है जो विदेशी घुसपैठ इसे अपनी शरणस्थली बना ले. उन्होंने कहा कि जिस तरह असम में घुसपैठियों के साथ हुआ ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी होगा. आने वाले समय में सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा.

पाकुड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री का भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ने एनडीए समर्थित दल आजसू प्रत्याशी अजहर को जिताने की अपील की और झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की बात कही. रोड शो में पुरुष के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भी झंडा बैनर के साथ देखी गयीं.

रोड शो करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री के रोड शो के दौरान जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क में जाम की स्थिति भी देखी गयी हालांकि भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है क्योंकि जनता अब परिवर्तन चाह रही है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड में पेपर लीक की सीबीआई जांच कराऊंगा- शिवराज सिंह

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024 शिवराज सिंह का मंईयां सम्मान योजना पर कटाक्ष, कहा- वोट के लिए फेंक रहे 1 हजार के टुकड़े

इसे भी पढ़ें- शिवराज सिंह का दावा- पहला चरण एनडीए ने जीत लिया, मिलेगा भारी बहुमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details