पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार में तेजी देखी जा रही है. इसको लेकर भाजपा ने संथाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में एनडीए से आजसू प्रत्याशी के लिए रोड शो किया.
आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम को भारी मतों से जिताने के लिए पाकुड़ में आयोजित रोड शो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. ये रोड शो सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क के पास से निकाला गया. इसके बाद पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों से केंद्रीय मंत्री का काफिला गुजरा. इस आयोजन में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों आजसू व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और प्रत्याशी अजहर इस्लाम के पक्ष में नारेबाजी की.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को देखने के लिए सड़क किनारे लोगो की भारी भीड़ उमड़ी. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है जो विदेशी घुसपैठ इसे अपनी शरणस्थली बना ले. उन्होंने कहा कि जिस तरह असम में घुसपैठियों के साथ हुआ ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी होगा. आने वाले समय में सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा.
पाकुड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री का भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ने एनडीए समर्थित दल आजसू प्रत्याशी अजहर को जिताने की अपील की और झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की बात कही. रोड शो में पुरुष के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भी झंडा बैनर के साथ देखी गयीं.