झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chauhan in Jamshedpur. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर पहुंचकर टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन से तैयारियों की समुचित जानकारी ली.

Shivraj Singh Chauhan
टाटानगर स्टेशन पर शिवराज चौहान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 10:46 PM IST

जमशेदपुर:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन पर चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इधर, केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने टाटानगर स्टेशन पर 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री सह पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के प्रभारी नंदजी प्रसाद और जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के अलावा जमशेदपुर उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और एसडीओ धालभूम पारुल सिंह मौजूद थे.

जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री ने टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जाकर उसका निरीक्षण भी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारी से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की आवश्यक बारीकियों पर चर्चा कर जानकारी ली. स्टेशन से वे बिष्टुपुर गोपाल मैदान पहुंचे जहां प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरीय पुलिस अधिकारी के साथ गोपाल मैदान में सभा का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details