बोकारोः चुनाव सत्ता के लिए नहीं होता, चुनाव राज्य व देश को विकसित रास्तों में ले जाने के लिए होता है. इंडिया गठबंधन की सरकार में राज्य घुसपैठियों का संरक्षण केंद्र बन गया है. संथाल परगना में घुसपैठियों के नाम पर जमाई टोला बन गया है. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित झारखंड किधर विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कही हैं. इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रवादी विचार मंच की आरे से किया गया था.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठ पर रोक लगा दी जाएगी. इतना ही नहीं, पहले से मौजूद घुसपैठियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को हटाना इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां की स्थिति भी बंगाल जैसी ना हो जाए. वर्तमान समय में कई ऐसे क्षेत्र हो गये हैं, जहां घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल गयी है. अगर मौजूदा सरकार को नहीं हटाया गया तो घुसपैठी लोग वोट बैंक के दम पर झारखंड का माहौल हमेशा-हमेशा के लिए खराब कर देंगे.
ठगबंधन की सरकार ने पूरा नहीं किया वादा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सत्ता में आने के लिए झामुमो व कांग्रेस ने 137 वादे किये थे. 05 लाख रोजगार देने, रोजगार नहीं देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई लोक लुभान वादा किया गया था लेकिन एक भी वादा पुरा नहीं किया गया. अब जब चुनाव सिर पर है तो 1000 रुपया दिया जा रहा है. राज्य में केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को बंद कर दिया गया है. झारखंड की स्थिति हेमंत सोरेन के कार्यकाल में बद से बदतर हो गयी है. बालू के अभाव में लोग केंद्र सरकार से मिलने वाले आवास का निर्माण तक नहीं कर पा रहे हैं. पहाड़ काट दिये जा रहे हैं. खनिज की लूट खुलेआम हो रही है. झारखंड के मंत्री, सांसद व अधिकारियों के आवास से नोट का पहाड़ मिल रहा है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का रेट तय है. हर काम के लिए नजराना देना पड़ता है. राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले साढ़े चार साल में झारखंड को 7812 हत्या, 7115 दुष्कर्म, 2721 लूट समेत भारी संख्या में अपराध हुआ है. सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर सिर्फ अपराध ही अपराध है.
शिबू सोरेन ने कहा था आदिवासी पक्के सनातनी