झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान- झारखंड में बीजेपी के आते दूर होगी घुसपैठ की समस्या - Shivraj Singh Chauhan

Union Minister Shivraj Singh Chauhan in seminar. बोकारो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सेमिनार में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा के आते ही झारखंड में घुसपैठ की समस्या दूर होगी. शुक्रवार शाम को वे राष्ट्रवादी विचार मंच की संगोष्ठी में बोल रहे थे.

Union Minister Shivraj Singh Chauhan in seminar of Rashtravadi Vichar Manch in Bokaro
बोकारो में सेमिनार में केंद्रीय मंत्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 8:55 AM IST

बोकारोः चुनाव सत्ता के लिए नहीं होता, चुनाव राज्य व देश को विकसित रास्तों में ले जाने के लिए होता है. इंडिया गठबंधन की सरकार में राज्य घुसपैठियों का संरक्षण केंद्र बन गया है. संथाल परगना में घुसपैठियों के नाम पर जमाई टोला बन गया है. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बोकारो के सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित झारखंड किधर विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कही हैं. इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रवादी विचार मंच की आरे से किया गया था.

बोकारो मे सेमिनार में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेता (ETV Bharat)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठ पर रोक लगा दी जाएगी. इतना ही नहीं, पहले से मौजूद घुसपैठियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को हटाना इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां की स्थिति भी बंगाल जैसी ना हो जाए. वर्तमान समय में कई ऐसे क्षेत्र हो गये हैं, जहां घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल गयी है. अगर मौजूदा सरकार को नहीं हटाया गया तो घुसपैठी लोग वोट बैंक के दम पर झारखंड का माहौल हमेशा-हमेशा के लिए खराब कर देंगे.

ठगबंधन की सरकार ने पूरा नहीं किया वादा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सत्ता में आने के लिए झामुमो व कांग्रेस ने 137 वादे किये थे. 05 लाख रोजगार देने, रोजगार नहीं देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई लोक लुभान वादा किया गया था लेकिन एक भी वादा पुरा नहीं किया गया. अब जब चुनाव सिर पर है तो 1000 रुपया दिया जा रहा है. राज्य में केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को बंद कर दिया गया है. झारखंड की स्थिति हेमंत सोरेन के कार्यकाल में बद से बदतर हो गयी है. बालू के अभाव में लोग केंद्र सरकार से मिलने वाले आवास का निर्माण तक नहीं कर पा रहे हैं. पहाड़ काट दिये जा रहे हैं. खनिज की लूट खुलेआम हो रही है. झारखंड के मंत्री, सांसद व अधिकारियों के आवास से नोट का पहाड़ मिल रहा है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का रेट तय है. हर काम के लिए नजराना देना पड़ता है. राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले साढ़े चार साल में झारखंड को 7812 हत्या, 7115 दुष्कर्म, 2721 लूट समेत भारी संख्या में अपराध हुआ है. सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर सिर्फ अपराध ही अपराध है.

शिबू सोरेन ने कहा था आदिवासी पक्के सनातनी

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि 2001 में दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने एक सभा में कहा था कि आदिवासी पक्के सनातनी हैं. जबकि उनके पुत्र हेमंत सोरेन कहते हैं कि आदिवासी सनातनी नहीं हैं. हेमंत सोरेन की शह पर विधर्मी झारखंड में पांव पसार रहे हैं.

इस कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, बांके बिहारी सिंह, बीडी सिंह, ज्योतिरेश्वर सिंह, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, संजय त्यागी, विकास कुमार, डॉ. हेमलता एस मोहन, डॉ. नरेंद्र राय, डॉ. परिंदा सिंह, नीना नारायण, अर्चना सिंह, सोनम दूबे, त्रिलोकी सिंह व अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- जो सरकार अपने मंत्री का जासूसी कराए उसे शर्म आनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan

इसे भी पढे़ं- हेमंत सरकार पर बिफरे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार - Union Minister Shivraj Singh

इसे भी पढे़ं- केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से नहीं हैं डरने वाले - Shivraj Singh Chouhan statement

ABOUT THE AUTHOR

...view details