रांचीःकेंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रांची में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं के आक्रोश दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार इसमें सफल नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए रांची आ रहे युवाओं की गाड़ियां जगह-जगह रोकी गई हैं.
हेमंत सरकार अपना रही दमनकारी नीतिः शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवा अपना अधिकार मांगने के लिए रांची पहुंच रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि मैं भी मध्यप्रदेश का चार-चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन इस तरह से आंदोलन को रोकने की कोशिश कभी नहीं की.
हेमंत सरकार दो महीने की मेहमान
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समझना चाहिए कि युवा अपने हक के लिए सड़क पर उतर चुके हैं और उनकी सरकार महज 2 महीने की है मेहमान है. उन्होंने कहा कि युवाओं का यह आंदोलन हेमंत सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां के युवा ने ठान लिया है कि इस सरकार को बदलना है.