झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार पर बिफरे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार - Union Minister Shivraj Singh - UNION MINISTER SHIVRAJ SINGH

Shivraj Singh targeted Hemant government. भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर युवाओं के आंदोलन को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.उन्होंने राज्य सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है.

Shivraj Singh Targeted Hemant
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 1:27 PM IST

रांचीःकेंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रांची में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं के आक्रोश दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार इसमें सफल नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए रांची आ रहे युवाओं की गाड़ियां जगह-जगह रोकी गई हैं.

रांची में बयान देते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हेमंत सरकार अपना रही दमनकारी नीतिः शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवा अपना अधिकार मांगने के लिए रांची पहुंच रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि मैं भी मध्यप्रदेश का चार-चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन इस तरह से आंदोलन को रोकने की कोशिश कभी नहीं की.

हेमंत सरकार दो महीने की मेहमान

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समझना चाहिए कि युवा अपने हक के लिए सड़क पर उतर चुके हैं और उनकी सरकार महज 2 महीने की है मेहमान है. उन्होंने कहा कि युवाओं का यह आंदोलन हेमंत सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां के युवा ने ठान लिया है कि इस सरकार को बदलना है.

युवाओं के आंदोलन को दबाने की कोशिश

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि रांची के मोरहाबादी मैदान में जिस तरह से कंटीले तार के साथ बैरिकेडिंग की गई है और आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई है, यह लोकतंत्र का हनन है.

ये भी पढ़ें-

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से नहीं हैं डरने वाले - Shivraj Singh Chouhan statement

झामुमो के साढ़े चार साल के राज में 7812 हत्या, 7115 दुष्कर्म और 6937 अपहरण हुए, शिवराज सिंह ने झारखंड में घुसपैठ पर भी उठाए सवाल - Infiltration in Jharkhand

राहुल बाबा तुम हिंदुत्व की पहचान क्या जानो, शिवराज सिंह ने ली चुटकी, कांग्रेस और झामुमो को बताया झूठ का मसीहा - Shivraj on Rahul Gandhi Hindutva

ABOUT THE AUTHOR

...view details