छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राजनांदगांव में किया फिश फीड प्लांट का शुभारंभ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST

Union Minister Purushottam Rupala केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने एबीस फिश फीड प्लांट का का शुभारंभ किया. फिश फीड प्लांट के बनने से लोगों को रोजगार का मौका भी मिलेगा और आय में लोगों के बढ़ोत्तरी होगी.

Fish  feed plant in Rajnandgaon
केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया शुभारंभ

केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया शुभारंभ

राजनांदगांव:केंद्रीय मंत्री मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला राजनांदगांव पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पुरुषोत्तम रुपाला सुखरी में एबीस फिश फीड प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचे थे. आयोजन में बीजेपी सांसद संतोष पांडेय भी पहुंचे थे. केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने इस मौके पर किसानों से सीधा संवाद किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी की मंशा की है कि जितना विकसित हमारा शहर हो उतना ही विकसित हमारा गांव भी बनें.

लोगों को मिलेगा रोजगार का मौका: फिश फीड प्लांट के सालाना झमता की बात करें तो यहां से हर साल 25 लाख मीट्रिक टन फीड की होगी. कंपनी की ओर से भी कहा गया है कि हमारी कोशिश होगी कि लोगों को बेहतर मौके और रोजगार के अवसर दिए जाएं. वर्तमान में देशभर में आईबी के सात प्लांट काम कर रहे हैं. सभी सातों प्लांट अलग अलग राज्यों में चल रहे हैं. कंपन का मकसद है कि हर घर तक प्रोटीन और पोषण दोनों पहुंचाया जा सके. सुखरी में हाइब्रिड माइक्रो पैलेट फिश फीड प्लांट बनने से तीन सौ से चार सौ लोगों को रोजगार का सीधा मौका मिलेगा. 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार के मौके भी फीड प्लांट के जरिए मिलेंगे.

भारत का अर्थ तंत्र देश कृषि प्रधान होने के कारण प्रदेश पशुपालन करने वाला देश होने के कारण,यह कारोबार सारा ग्रामीण में ही चल रहा है. प्रधानमंत्री जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर जो बनाया कोविड़ काल में वह आगे बढ़ाने के लिए था. उस वक्त के बनाए गए आधारभूत संरचना का सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है. फिश सेक्टर में, एक्वा कलचर के क्षेत्र में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. मिल्क में हम वर्तमान में दुनिया में नबंर एक पर हैं. ये सब हुआ है ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय बढ़ने से. ग्रामीण क्षेत्र को बढ़ावा देने से उसका फायदा मिला है. पीएम की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के साथ विकास करे. - पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय मत्स्य और पशुपालन मंत्री

सरगुजा में कामकाजी महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, आमदनी करके बेरोजगारों को दिखाया आईना
छत्तीसगढ़ में मछली पालन को कृषि का दर्जा : समर्थन मूल्य तय नहीं, खुले बाजार में 10 % तक कमीशन का खेल
सरगुजा में मछली पालन से युवाओं के आए अच्छे दिन, जानिए कितना हो रहा मुनाफा !
Last Updated : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details