रांची: भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार को बुंडू पहुंची. इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की अगुआई में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देवड़ी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. परिवर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए थे और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुंडू सड़क मार्ग से नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. परिवर्तन यात्रा सोमवार को रांची जिले के बुंडू से शुरू हुई है. यह यात्रा राहे, सिल्ली, सोनहातु होते हुए टाटीसिल्वे पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी.
संजय सेठ ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
वहीं बुंडू में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मीडिया से बातचीत में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता को सिर्फ हसीन सपने दिखाए. पांच वर्षों में झारखंड सरकार ने कोई काम नहीं किया. घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किए. बरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं दी और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया.
पेपर लीक के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार
उन्होंने हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 25-25 लाख रुपये लेकर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कराया. साथ ही झारखंड में आदिवासी बेटियों के साथ कत्लेआम हुआ. इस दौरान उन्होंने रूपा तिर्की और संध्या टोप्पो मर्डर केस का भी उदाहरण दिया.
घुसपैठिए स्थानीय मजदूरों का हक छीन रहे
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण झारखंड की डेमोग्राफी भी बदल रही है. चौक-चौराहों पर दिहाड़ी मजदूर हर दिन खड़े रहते हैं और बांग्लादेशी यहां आकर बहुत कम मजदूरी में मजदूरी कर यहां के मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं.