हल्द्वानी: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट पैदा हो गया है. कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बचेगी या नहीं, इसको लेकर सत्ता के गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय देश में अस्तांचल की तरफ है, उसका सूरज डूब रहा है. लिहाजा कांग्रेस में इस वक्त भगदड़ मची हुई है.
कांग्रेस पर अजय भट्ट ने साधा निशाना:केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे नेता भागकर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. यही कारण है कि हिमाचल में भी कांग्रेस विधायक भाजपा को वोट दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा के लिए सुखद परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.