मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को जिले के दौरे पर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में इसके बाद उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से उत्तर प्रदेश के विकास की रफ़्तार बढ़ाते हुए आज मिर्जापुर में 1750 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का राज्य के मंत्रिगण तथा सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में शिलान्यास किया. इस दौरान कहा कि 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी
गडकरी ने आगे कहा कि मां विंध्यवासिनी की छाया में बसा मिर्जापुर जिला धार्मिक और प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण है. इस पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए 1750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 2 महत्वकांक्षी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है. इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पर 15 किमी लंबाई में गंगा नदी पर 6-लेन पुल समेत 4-लेन के मिर्जापुर बाईपास का निर्माण होगा. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 35 और 330 पर मिर्जापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक 59 किमी लंबाई की सड़क के मरम्मत का कार्य होगा. इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से मिर्जापुर जिले में आने वाले धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को आवागमन आसान होगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मिर्जापुर समेत प्रयागराज और पूर्वांचल के कई जिलों में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. गंगा नदी पर 4-लेन मिर्जापुर बाईपास के निर्माण से जाम से निजात मिलेगी तथा मिर्जापुर-अयोध्या के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में मिर्जापुर तथा संपूर्ण उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए हम कटिबद्ध है. जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री 13:10 बजे मिर्जापुर से जौनपुर के लिए रवान हो हो गए.