उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पहुंचे नितिन गडकरी ने कुमाऊं को दी बड़ी सौगात, 2,217 करोड़ के 8 नेशनल हाईवे का किया शिलान्यास

Nitin Gadkari visit to Uttarakhand उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज 13 फरवरी मंगलवार को प्रदेश को बड़ी सौगत दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंपावत जिले के टनकपुर से 2,217 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया, ये राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड के विकास को रफ्तार देने का काम करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 4:08 PM IST

रुद्रपुर: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर मंगवलार 13 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड में दो कार्यक्रम है. पहला कार्यक्रम उनका कुमाऊं मंडल के टनकपुर में हुआ. वहीं दूसरा कार्यक्रम गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जिले में है.

नितिन गडकरी फ्लाइट से सुबह दोपहर को करीब 12.30 बजे उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी दोनों सीमांत जिले चंपावत के टनकपुर पहुंचे. नितिन गडकरी के टनकपुर दौरे से बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.

टनकपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 2217 करोड़ रुपए की योजनाओं की शिलान्यास किया. टनकपुर के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हरिद्वार में भी कार्यक्रम है. हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-ऋषिकेश हाईवे पर बने फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे.

सीएम धामी का संबोधन: प्रदेश में अनेक परियोजनाओं पर काम हो रहा है. प्रदेश में जारी विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक है. हर साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के धाम टनकपुर में आते हैं. आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ेगा. सीएम ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आद‍ि कैलाश के दर्शन किए थे, जिसके बाद से बहुत सारे लोग यहां आ रहे हैं. उत्तराखंड धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है. देव स्थान उत्तराखंड की धरोहर है. कई संकटों को झेलने के बाद भी उत्तराखंड वही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा हैं.

सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चारधाम के साथ ही मंदिरमाला मिशन से जुड़े मंदिरों का जीर्णोंद्धार हो रहा है. दिल्ली जाने के लिए वाया मुरादाबाद छह लेन का रास्ता उत्तराखंड को मिल रहा है. सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले लोगों को बरगलाने का काम होता था, लेक‍िन अब यह बदल रहा है. बीजेपी ने चुनाव से पूर्व समान नागरिक संहिता का वायदा किया था, जिसे उनकी सरकार ने पूरा किया है.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी गारंटियां पूरी हो रही है. डबल इंजन सरकार सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है. केंद्र की बीजेपी सरकार उन सभी नीतियों को स्वीकृत‍ि दे रही है, जिनकी उत्तराखंड को जरूरत है.

उत्तराखंड की बदलेगी तस्वीर:इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि काठगोदाम से नैनिताल मार्ग के दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण से मानसखंड मंदिरों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी. काशीपुर से रामनगर मार्ग के 4-लेन चौड़ीकरण से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और मानसखंड मंदिरों तक पर्यटकों को पहुंचना आसान होगा.

इसके अलावा कंगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग के 2-लेन चौड़ीकरण से बागेश्वर जाने वाले पर्यटकों की न सिर्फ संख्या बढ़ेगी बल्कि उनका समय भी बचेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग 309A पर उडियारी बैंड से कांडा मार्ग के 2-लेन चौड़ीकरण और पुनर्वास करने से बागेश्वर में बागनाथ और बैजनाथ मंदिर तक जाना सुगम होगा. साथ ही बागेश्वर से पिथौरागढ़ का दुर्गम सफर ज्यादा बेहतर, सुरक्षित और समय बचाने वाला होगा.

उत्तराखंड में शानदार आधारभूत संरचना तैयार करने के लक्ष्य से केवल सड़कों और राजमार्गों का कार्य ही नहीं चल रहा बल्कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 87 एक्स्टेंशन पर दीवारों का निर्माण भी किया जा रहा है. बागेश्वर जिले में सरयू और गोमदी नदी पर 2 पुलों के मरम्मत का काम भी 5 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. इन परियोजनाओं से केवल पर्यटकों को ही लाभ नही है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी आना-जाना सुगम होगा. साथ ही पर्यावरण को बगैर कोई क्षति पहुंचाए स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस सभी कार्यक्रमों को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है. बीजेपी का दावा है कि वो इस बार भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 13, 2024, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details