हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया भतीजे के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन, बोले- मैं कांग्रेस की तकलीफ समझता हूं - Manohar Lal Nephew - MANOHAR LAL NEPHEW

Manohar Lal Nephew: रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा ने दावा किया था कि हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके भतीजे रमित खट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मनोहर लाल ने इस दावे का खंडन किया है.

Manohar Lal Nephew
Manohar Lal Nephew (Manohar Lal Social Media X)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 7:30 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके भतीजे रमित खट्टर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी साथ हैं. इसके अलावा मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की तकलीफ समझ सकता हूं. उनकी पार्टी में गुटबाजी जगजाहिर है. इसलिए वो इस तरह की भ्रामक खबरें फैला रहे हैं.

मनोहर लाल के भतीजे कांग्रेस में शामिल? मनोहर लाल का स्पष्टीकरण तब आया, जब रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि रमित खट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और पार्टी में उनका स्वागत किया. रमित खट्टर को बत्रा और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े देखा गया. कुछ घंटों बाद रमित खट्टर रोहतक से भाजपा उम्मीदवार मनीष ग्रोवर के साथ 2 निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में दिखाई दिए.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर रमित खट्टर ने कहा कि वो वहां चाय पीने और बत्रा से मिलने गए थे. उन्होंने गुरुवार शाम को संवाददाताओं से कहा "वहां सभी लोग खड़े थे. उन्होंने मेरे गले में कपड़ा डालकर फोटो खींची और उसे वायरल कर दिया. मैं अपनी पार्टी के साथ हूं और मैं (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) मनोहर लाल जी के साथ हूं।"

कांग्रेस उम्मीदवार ने किया था दावा: मनोहर लाल ने रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा के इस दावे को अनुचित बताया कि उनके भतीजे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. 8 अक्टूबर को ही नतीजे घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी सरकार ने सोनीपत से सौतेला व्यवहार किया, कांग्रेस शासन में हुआ था हरियाणा का विकास' - Bhupinder Hooda on BJP

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार - Haryana Election Decisive Seats

ABOUT THE AUTHOR

...view details