पटना:केंद्रीय मंत्री ललन सिंहने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस चाहत से वह (तेजस्वी) राजनीति कर रहे हैं, उनके कुंडली में वह लिखा ही नहीं है. जेडीयू नेता दरअसल, आरजेडी नेता के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा था, 'अगर नीतीश कुमार उनके साथ होते तो हम लोग और मजबूत होते.'
"ख्याली पुलाव पकाने दीजिए उनको. वो ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं और वो ख्याली ही पुलाव पकाते रहते हैं. उनकी जन्म कुंडली में जो चाहत है, वह नहीं लिखी है."-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी ने क्या कहा था?: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, 'हमने बिहार में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए उनको (नीतीश कुमार) को दूसरा मौका दिया, लेकिन उन्होंने फिर से हमें धोखा दिया और वापस बीजेपी में चले गए.'
'आरएसएस को नीतीश ने आगे बढ़ाया':इसके साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी और आरएसएस सहित उसके सहयोगी संगठनों को सरकार में जगह देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी ठहराया. पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि बिहार में 15 साल के आरजेडी शासनकाल में बीजेपी-आरएसएस का आकार छोटा हो गया था.