बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलागंज को 'दानव' से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा कोटेश्वर ने मुझे भेजा है: ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बेलागंज के पूर्व MLA को दानव कहा. उन्होंने ने कहा कि बाबा कोटेश्वर स्थान ने 'दानव' से मुक्ति दिलाने भेजा..है.

ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 10:08 PM IST

गया: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जहानाबाद के आरजेडी सांसद को 'दानव' कहा. उन्होंने कहा कि बेलागंज को इस 'दानव' से मुक्त कराना है, अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरह ही जदयू के प्रवक्ता नीरज सिंह ने सुरेंद्र यादव पर लंपट राजनीति करने का आरोप लगाया, कहा बेलागंज का विकास रुक गया है.

''बेलागंज का विकास रुक गया है. आज बाबा कोटेश्वर स्थान में माथा टेक कर मनोकामना की है कि बेलागंज को दानव से मुक्ति मिले, माथा टेक कर दानव से मुक्ति दिलाएंगे भी, इसीलिए हम लोग चुनाव प्रचार करने आए हैं.''- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

'दानव से मुक्ति दिलाने आए हैं' : जदयू की ओर से हर दिन प्रचार में बिहार सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री पहुंच रहे हैं. सोमवार को बेलागंज में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह प्रचार और जनसभा करने के लिए पहुंचे थे. बेलागंज में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह बेलागंज के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव को दानव बताया.

'गुलामी से बेलागंज को निकालना है' : हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने मंच से नाम लिए बगैर ही दानव कहा है. इस दौरान उन्होंने बेलागंज की जनता को गुलामी से निकलने का प्रयास करने की भी बात कही. उन्होंने कहा की बहुत दिनों तक आपने गुलामी सही है, अब उससे निकलना है. गुलामी से निकलना है तो दानव को बेलागंज से मुक्त करना है.

बिहार की पहले थी क्या हालत : केंद्रीय मंत्री ने राजद और महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा की बिहार की 20 साल पहले क्या दशा थी, बिहार में पहले क्या था? ना बिजली थी और ना ही सड़क थी. अपराध का बोलबाला था. कानून व्यवस्था क्या होती है इसे लोग नहीं जानते थे. बिहार सरकार में नीतीश कुमार के आने के बाद क्या कुछ नहीं हुआ है. हमें नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया तो हमने सड़क बनाया. नीतीश कुमार ने हमें टास्क दिया जिसको हमने पूरा किया था. 2025 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने 20साल हो जाएंगे इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार को बदल दिया है, विकास की गंगा बही है.

लालू राबड़ी पर किया तंज : केंद्रीय मंत्री ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि जहानाबाद सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के गुरु पति और पत्नी हैं. जो बिहार में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला समेत कई घोटाले में आरोपी रहे हैं और सजा भी हुई है. बिहार की ऐसी हालत हो गई थी कि यहां राजा ही चोरी करने लगा था. उस राजा को सजा मिली है. अब घर में बैठे ही प्रवचन देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के राज में बिहार का बजट 25 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था. इस में भी मार्च आते-आते 17 करोड़ में सिमट जाता था, लेकिन आज नीतीश कुमार के राज्य में 2 लाख 72 हजार करोड रुपए का बजट है.

सीना ठोक कर दें वोट : केंद्रीय मंत्री ने कहा के किसी से डरने की जरूरत नहीं है नीतीश का राज है. यहां कानून का राज है. सीना ठोक कर वोट दें. कोई कुछ बिगड़ नहीं सकता. आप कहें कि तुमको वोट नहीं देंगे, नीतीश कुमार ने काम किया है, उन पर जनता का भरोसा है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बेलागंज की जनता पहले बाप का झोला ढोया है, अब बेटा का भी झोला ढोएगा क्या?

13 नवंबर को मतदान : जिले के दो विधानसभा में उपचुनाव को लेकर भाषा की मर्यादा अब टूटने लगी है. आरोप प्रत्यारोप ने भी जोर पकड़ लिया है. 13 नवंबर को ज़िले की दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होने हैं. लेकिन इनमें बेलागंज सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां राजद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव प्रत्याशी हैं. जबकि, जदयू से पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी प्रत्याशी हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details