पटना:पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले 20 सीटों पर दावेदारी और फिर एनडीए को 'औकात' दिखाने की चेतावनी देकर सूबे की सियासत को गरमा दिया. इसी बीच कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके इस्तीफे की धमकी देने की खबर चलने लगी. अब उन्होंने खुद इस पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे गलत और भ्रामक खबर बताया है.
क्या सच में इस्तीफा देंगे मांझी?: जीतनराम मांझी ने मोदी कैबिनेट से अपने इस्तीफे की खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों ने भ्रामक खबर चलाई है कि मैं इस्तीफा दे दूंगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असल में मुंगेर की सभा में हो रही देरी पर कहा था कि आप लोग लेट कर रहे हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.
'मरते दम तक पीएम मोदी के साथ रहूंगा':केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं ऐसे लोगों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा.
विपक्ष ने रची एनडीए को बांटने की 'साजिश': हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेता इस समय देश और बिहार के हित में काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ मीडिया घराने विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सावधान रहें, अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय का सहारा लूंगा. केंद्रीय मंत्री ने भ्रामक खबर चलाने वाले वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के खिलाफ प्रेस काउंसिल में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी है.