पटनाःबिहार के गया सांसदजीतन राम मांझी केंद्र में मंत्री बनते ही अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले बिहार में उद्योग लगाने पर जोर दिया है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की. सीएम नीतीश कुमार ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
उद्योग लगाने को लेकर सीएम से चर्चाः मंगलवार को पटना में जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर आभार प्रकट किया है. इस दौरान बिहार में उद्योग लगाने को लेकर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्वसत किए हैं कि बिहार में जमीन उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उद्योग लगाए जा सके.
"अभी इस बात पर चर्चा हुई है. यह बात निकल कर सामने आयी है कि सरकार जमीन देने में कोताही करती है इसलिए बिहार में उद्योग नहीं लग पाता है. हमने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बात की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी जमीन की जरूरत होगी हमलोग देने का काम करेंगे आप अपना काम कीजिए. पीएम और ओएसडी मिलते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री