बेगूसराय:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालको केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम भारी फोर्स के साथ अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और तलाशी और पूछताछ के बाद सीएम को अरेस्ट कर लिया गया. इस कार्रवाई को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिल्कुल सही करार दिया है.
'इनके चेहरे बेनकाब हो गए'- गिरिराज सिंह:गिरिराज सिंह ने कहा कि 'कानून से देश चलता है और सत्ता के शीर्ष पर बैठे केजरीवाल कानून को धत्ता बताते रहे, जबकि ये खुद संवैधानिक संस्था के उच्च पद पर बैठे हैं. अगर ये सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा? इनको 10 समन दिया गया था, इसके बावजूद वो (अरविंद केजरीवाल) हाईकोर्ट चले गए. हाईकोर्ट ने इन्हें बरी नहीं किया. इससे साफ जाहिर होता है कि इनके चेहरे बेनकाब होने लगे हैं.
"अभी तक अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे का नकाब पहने हुए थे लेकिन अब इनका चेहरा बेनकाब हो गया है. अन्ना हजारे के आंदोलन के चेहरे को केजरीवाल ने तार-तार कर दिया है. जिस जनता ने इनको समर्थन दिया, विश्वास किया, उस जनता के साथ भी अरविंद केजरीवाल ने धोखा किया."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री