चित्तौड़गढ़: केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंत्री शेखावत ने सपरिवार सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के दर्शन किए.
मंत्री शेखावत के साथ चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली सहित चित्तौड़गढ़ जिले के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचने पर परम्परा के अनुसार ओसरा पूजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत, तुलसी पत्र देकर ऊपरना पहनाकर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया. बाद में मन्त्री परिवार सहित उदयपुर रवाना हो गए.