जोधपुर.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने माकूल व्यवस्थाएं की है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रत्याशी और उनके साथ चार लोग नामांकन जमा करवाने के लिए आ सकते हैं. इसके अतिरिक्त सभी लोग और जुलूस 100 मीटर दूर रोक लिए जाएंगे. जिला कलेक्टर परिसर में होने वाले नामांकन की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने भी बुधवार को कलेक्ट्रेट में उनके साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं नामांकन: जिला कलेक्टर ने बताया कि चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए भी सुविधा पोर्टल है. उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र डाउनलोड कर उसे पर अपलोड कर सकता है. साथ में सभी तरह के एफिडेविट भी अपलोड किया जा सकते हैं. अपलोड करने के बाद में उसका प्रिंट आउट लेकर उसे नोटरी से प्रमाणित कर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है.