राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में नामांकन कल से, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 30 को भरेंगे नामांकन - Gajendra Singh Shekhawat nomination - GAJENDRA SINGH SHEKHAWAT NOMINATION

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. जोधपुर में नामांकन कल से शुरू होंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 30 मार्च को नामांकन भरेंगे.

Jodhpur lok Sabha constituency
जोधपुर में नामांकन कल से

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:35 PM IST

गजेंद्र सिंह शेखावत 30 को भरेंगे नामांकन

जोधपुर.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने माकूल व्यवस्थाएं की है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रत्याशी और उनके साथ चार लोग नामांकन जमा करवाने के लिए आ सकते हैं. इसके अतिरिक्त सभी लोग और जुलूस 100 मीटर दूर रोक लिए जाएंगे. जिला कलेक्टर परिसर में होने वाले नामांकन की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने भी बुधवार को कलेक्ट्रेट में उनके साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं नामांकन: जिला कलेक्टर ने बताया कि चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए भी सुविधा पोर्टल है. उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र डाउनलोड कर उसे पर अपलोड कर सकता है. साथ में सभी तरह के एफिडेविट भी अपलोड किया जा सकते हैं. अपलोड करने के बाद में उसका प्रिंट आउट लेकर उसे नोटरी से प्रमाणित कर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है.

पढ़ें:दौसा से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किए नामांकन, नरेश मीणा ने भी निर्दलीय ठोका दांव - Loksabha Election 2024

शेखावत का नामांकन 30 मार्च को: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके चुनाव के चीफ इलेक्शन एजेंट नाथू सिंह राठौड़ ने बताया कि नामांकन की तैयारी यह चल रही है. 30 मार्च के प्रदेश के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में नामांकन होगा. राठौड़ ने दावा किया कि इस बार गत चुनाव की अपेक्षा अधिक मतों से जीतेंगे.

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details