लखनऊ:1857 की महानायिका शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहादत दिवस पर नमन करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लखनऊ में कहा कि विपक्ष के लोग झूठ फैलाते हैं. सपा-कांग्रेस बोलती है कि मोदी अगर पीएम बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन आरक्षण खत्म करना संभव ही नहीं है. भारत की संसद संविधान के आधार पर चलती है. जब तक चिराग जिंदा है, दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती.
शनिवार को मलिहाबाद के तहसील मैदान पर वीरांगना ऊदा देवी बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित जनसभा में चिराग ने कहा कि यह विपक्षी दलों की साजिश है. इनके झांसे में आकर अगर आपस में बटेंगे तो लुटेंगे. एकजुट रहेंगे तभी हमारा और देश का विकास सम्भव है. कहा कि कांग्रेस और सपा जैसे दलों ने पहले तो अगड़ा-पिछड़ा, दलित कहकर हमें बांटा और अब आरक्षण, संविधान खतरे में है जैसा झूठ फैलाकर हमें बरगला रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है. गरीबों के लिए नि:शुल्क राशन, शौचालय, आवास, गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मोदी और योगी गरीबों का स्तर ऊंचा उठाने में जुटे हैं. इसीलिए हम सभी को एकजुट रहते हुए न केवल सभी योजनाओं का लाभ लेकर खुद आगे बढ़ाना है, बल्कि देश को आगे बढ़ाने में भी सहायक बनना है.
पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल केवल चंद लोगों के हाथों में हुआ करता था. दूरसंचार मंत्री रहते हुए रामविलास जी ने अमीर-गरीब सबके हाथों तक मोबाइल पहुंचा दिया. कहा कि एनडीए सरकार की अगुवाई में ही देश सुरक्षित है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पहले उन्होंने वीरांगना ऊदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.