चाईबासा:केंद्रीय जनजातीय मामले और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को नोवामुंडी के तांतनगर, मंझारी और तोड़ेटोपा गांव के पास नवनिर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार की जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से देशभर में 740 एकलव्य आवासीय विद्यालय खोलने की योजना है. जिसमें से पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर, मंझारी और नोवामुंडी के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया है.
खोले जा चुके हैं 413 एकलव्य स्कूल
अर्जुन मुंडा ने कहा कि देशभर में अब तक 413 एकलव्य स्कूल बनाए जा चुके हैं. इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के लिए 10 हजार शिक्षकों की बहाली की गयी है. आने वाले समय में तीस हजार और शिक्षकों की बहाली शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी खेलों में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों पर खर्च होने वाली राशि भारत सरकार वहन करेगी. यहां पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिलेगी. एकलव्य विद्यालय से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को विदेश में भी इन लोगों को पढ़ाने का प्रावधान किया गया है. पहले के समय में एकलव्य विद्यालय की क्षमता 240 छात्रों के नामांकन की थी. अब विद्यार्थियों की संख्या 840 हो गई है.
बच्चों को विकसित भारत से जोड़ने की पहल