खूंटीःपूर्वी क्षेत्र के कृषि मेला का शुभारंभ खूंटी के दियांकेल में शनिवार को किया गया. इस अवसर पर दियांकेल में नवनिर्मित कृषि विज्ञान केंद्र का केंद्रीय कृषि मंत्री सह जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया. इसके पश्चात 150 से ज्यादा कृषि उत्पादों और कृषि संयंत्रों के स्टॉल का केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उन्नत प्रगतिशील, उद्यमी किसानों को प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साथ ही प्रगतिशील किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.
बेहतर पैदावार के लिए कृषि तकनीक का इस्तेमाल करें किसानः इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा देश किसानों का देश है. किसानों को बेहतर पैदावार के लिए उन्नत कृषि तकनीकों, विज्ञान और अनुसंधान की मदद लेनी होगी. नए तकनीक के माध्यम से बेहतर बीजों के निर्माण, संरक्षण और उत्पादन में गतिशीलता बनाये रखने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की मदद ले सकते हैं.
लाह के बेहतर उत्पादन और मार्केटिंग की होगी व्यवस्थाः खूंटी में लाह की पैदावार बेहतर होती थी. अब लाह के बेहतर उत्पादन और मार्केटिंग के लिए किसानों को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाया जा सकता है. तीन दिनों तक चलने वाले कृषि मेला का फायदा यहां के किसान उठाएं. मेला में अलग-अलग विषयों पर किसान गोष्ठी भी आयोजित की गई है. जिसमें किसान भाग लें और आमदनी को बढ़ाने के तरीकों से अवगत हों. वहीं कृषि मेला में पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, लोकसभा प्रभारी रवींद्र राय, कृषि विभाग के निदेशक हिमांशु पाठक समेत अन्य उपस्थित थे.